Sasaram News : हॉकी में स्टेडियम इलेवन, कबड्डी में पवन व जयशंकर इलेवन ने दर्ज की जीत
हॉकी एसोसिएशन ऑफ रोहतास के खिलाड़ी यथा जिला हॉकी प्रशिक्षण केंद्र (स्टेडियम इलेवन) व सासाराम हॉकी क्लब (रोहतास इलेवन) के बीच रोमांचक मैच हुआ
सासाराम ऑफिस. शुक्रवार की सुबह फजलगंज स्टेडियम का नजारा कुछ और ही था. मंच पर दीप जलते ही वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. सामने लगी मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते ही खेल भावना का जश्न शुरू हो गया. उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय, उप समाहर्ता नेहा कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, वरीय उप समाहर्ता ओम प्रकाश लाल और शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक विनय प्रताप ने मैदान में फीता काट व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इसके बाद शुरू हुआ खेलों का धमाल. हॉकी एसोसिएशन ऑफ रोहतास के खिलाड़ी यथा जिला हॉकी प्रशिक्षण केंद्र (स्टेडियम इलेवन) व सासाराम हॉकी क्लब (रोहतास इलेवन) के बीच रोमांचक मैच हुआ, जिसमें जिला हॉकी प्रशिक्षण केंद्र की ओर से मनीष कुमार ने शानदार 2 गोल किया. वहीं, अमित कुमार ने अपनी टीम के लिए विजयी तीसरा गोल किया. जबकि, सासाराम क्लब की ओर से सचिन ने 1 गोल किया. स्टिक और बॉल की टकराहट से मैदान गूंज उठा और दर्शक लगातार खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे. आखिरकार जिला प्रशिक्षण केंद्र (स्टेडियम इलेवन) ने सासाराम क्लब (रोहतास इलेवन) को मात देकर विजयी रहा. फिर बारी थी कबड्डी की. कबड्डी के पहले मैच में प्रेम इलेवन और पवन इलेवन आमने-सामने आये. पवन इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. दूसरा मुकाबला अरविंद इलेवन और जयशंकर इलेवन के बीच हुआ. दर्शकों के शोर और खिलाड़ियों की फुर्ती से मैदान गूंज उठा और जयशंकर इलेवन ने जीत अपने नाम की. खेलों का रोमांच यहीं नहीं थमा. एबी क्रिकेट अकादमी के बच्चों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच हुआ. हर चौके-छक्के पर बच्चे मैदान में दौड़ते और दर्शक तालियों से उत्साह जताते रहे. इससे पहले दर्शकों व खिलाड़ियों की आंखें मंच की ओर टिकी थीं, जहां वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. माहौल पूरी तरह श्रद्धा और उत्साह से भरा था. मुख्य अतिथि विजय पांडेय ने जैसे ही कहा मेजर ध्यानचंद खेल जगत के सूर्य थे. वैसे ही मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद के अनुशासन, मेहनत और समर्पण से हम सबको सीख लेनी चाहिए. खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने का माध्यम है. राष्ट्रीय खेल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि खेल केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि मन और चरित्र को भी मजबूत बनाते हैं. खेल हमें टीम भावना, अनुशासन, मेहनत और संघर्ष का पाठ पढ़ाते हैं. इसके बाद उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप ने कहा की आज के समय में यह आवश्यक है कि हम सभी खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और स्वास्थ्य, फिटनेस और राष्ट्रीय गौरव की दिशा में कदम बढ़ाएं. मैं यही कहना चाहूंगा कि मेजर ध्यानचंद जैसे महापुरुष हमें प्रेरित करते हैं कि खेल के मैदान से भी राष्ट्र की सेवा की जा सकती है. वरीय उप समाहर्ता ओम प्रकाश लाल ने सभी खिलाड़ियों को मिल कर खेलने की प्रेरणा दी और अपने जीवन में स्वस्थ रहने के लिए एक घंटा मैदान में आने की अपील की. सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संदेश दिया. वहीं, स्टेडियम की गैलरी में बैठे स्कूली छात्र-छात्राओं और शारीरिक शिक्षकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. मंच संचालन नूतन पांडेय और सोनी वर्षा ने जीवंत अंदाज में किया, जबकि प्रभात कुमार पाठक और रजनीश श्रीवास्तव की सक्रिय भूमिका से आयोजन ऐतिहासिक बन गया. राष्ट्रीय खेल दिवस का दिन केवल खेल का नहीं, बल्कि अनुशासन, संघर्ष और टीम भावना का उत्सव बन गया. सचमुच, मेजर ध्यानचंद की जयंती पर सासाराम का मैदान खेलों के रंग में डूब गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
