Sasaram News : शाहनवाज हुसैन ने गिनाये सरकार के कार्य
सोमवार को एनएमसीएच में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पहुंचे थे. उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर हमला करते हुए बिहार में हुए विकास कार्यों को बिंदुवार गिनाया.
सासाराम नगर. सोमवार को एनएमसीएच में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पहुंचे थे. उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर हमला करते हुए बिहार में हुए विकास कार्यों को बिंदुवार गिनाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर लगातार विकास कार्यों में लगी हुई है. आशा, रसोइया, शारीरिक शिक्षकों के मानदेय को दोगुना करने के साथ-साथ राज्य सरकार 50 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी व रोजगार दिया गया है. वहीं, एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. जिले की बात करते हुए उन्होंने कहा कि रोहतास में नया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाया जायेगा. सासाराम में 55 करोड़ रुपये से बने 200 बेडों के मॉडल अस्पताल का लोकार्पण हाल ही में हुआ है. इसके बनने से जिलेवासियों को अब अत्याधुनिक उपचार की सुविधा मिलेगी. वहीं, सासाराम, डेहरी व बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. वाराणसी-रांची-कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से सासाराम का जुड़ाव होने से जिले में आर्थिक गतिविधियों को पंख लगेंगे. इनके अलावा और कई योजनाएं उन्होंने गिनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
