अनियंत्रित कार ने पैदल जा रहे सासराम के एक सहित दो लोगों को रौंदा, दोनों की मौत
मुआवजे की मांग को लेकर गुस्साये लोगों ने जाम की सड़क
प्रतिनिधि, आरा आरा-पटना नेशनल हाइवे पर के गीधा थाना क्षेत्र के गीधा ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह अनियंत्रित फॉर्च्यूनर कार ने पैदल जा रहे दो लोगों को रौंद दिया. हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को खदेड़ा तो चालक कुछ दूर आगे जाकर कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृतकों में रोहतास जिला के दरिगांव थाना क्षेत्र के महरनिया गांव निवासी बिहारी सिंह का 28 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार एवं कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के मझारी गांव निवासी ललन साह का 40 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार गुप्ता शामिल हैं. वे दोनों गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर गांव में किराये के मकान लेकर रहते थे एवं गीधा स्थित फाइनेंस वर्कशॉप में मजदूरी का काम करते थे. इसमें अनिल कुमार गुप्ता पहले उत्तरप्रदेश के कानपुर रहते थे और दो माह पहले कानपुर से गांव लौटे थे. उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा, जिसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दोनों शवों को गीधा ओवरब्रिज पर सड़क के बीचों-बीच रखकर सड़क जाम कर दी. सड़क जाम होने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सड़क जाम की सूचना पाकर गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा, सर्किल इंस्पेक्टर कमलजीत एवं कोईलवर प्रखंड के बीडीओ वीर बहादुर पाठक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गये. पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद एवं बीडीओ वीर बहादुर पाठक द्वारा मुआवजा देने के आश्वासन पर जाम को हटाया गया. इसके पश्चात पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इसके अलावा पुलिस ने उक्त फॉर्च्यूनर कार को भी जब्त कर लिया है. इधर मृतक के साथ वर्कशॉप में काम कर रहे मजदूर राम बहादुर पंडित ने बताया कि वह दोनों हर रोज की भांति कामनगर गांव से पैदल गीधा अपने काम पर आ रहे थे. उसी दौरान गीधा ओवरब्रिज पर विपरीत दिशा आ रही अनियंत्रित फॉर्च्युनर कार ने उन्हें रौंद दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार में एक न्यूज चैनल का लोगों भी बरामद हुआ है. बताया जाता है कि मृतक पप्पू कुमार अपने चार भाई व दो बहनों में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी सीमा देवी व एक पुत्र प्रीतम कुमार एवं एक पुत्री काजल कुमारी है. जबकि मृतक अनिल कुमार गुप्ता अपने पांच भाई व बहन में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां ललिता देवी, पत्नी अंजली गुप्ता व दो पुत्री अलका, पालक एवं में पुत्र संगम है. घटना के बाद मृतकों के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. आरा-पटना नेशनल हाइवे पर के गीधा थाना क्षेत्र के गीधा ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह अनियंत्रित फॉर्च्यूनर कार ने पैदल जा रहे दो लोगों को रौंद दिया. हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को खदेड़ा तो चालक कुछ दूर आगे जाकर कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृतकों में रोहतास जिला के दरिगांव थाना क्षेत्र के महरनिया गांव निवासी बिहारी सिंह का 28 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार एवं कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के मझारी गांव निवासी ललन साह का 40 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार गुप्ता शामिल हैं. वे दोनों गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर गांव में किराये के मकान लेकर रहते थे एवं गीधा स्थित फाइनेंस वर्कशॉप में मजदूरी का काम करते थे. इसमें अनिल कुमार गुप्ता पहले उत्तरप्रदेश के कानपुर रहते थे और दो माह पहले कानपुर से गांव लौटे थे. उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा, जिसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दोनों शवों को गीधा ओवरब्रिज पर सड़क के बीचों-बीच रखकर सड़क जाम कर दी. सड़क जाम होने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सड़क जाम की सूचना पाकर गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा, सर्किल इंस्पेक्टर कमलजीत एवं कोईलवर प्रखंड के बीडीओ वीर बहादुर पाठक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गये. पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद एवं बीडीओ वीर बहादुर पाठक द्वारा मुआवजा देने के आश्वासन पर जाम को हटाया गया. इसके पश्चात पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इसके अलावा पुलिस ने उक्त फॉर्च्यूनर कार को भी जब्त कर लिया है. इधर मृतक के साथ वर्कशॉप में काम कर रहे मजदूर राम बहादुर पंडित ने बताया कि वह दोनों हर रोज की भांति कामनगर गांव से पैदल गीधा अपने काम पर आ रहे थे. उसी दौरान गीधा ओवरब्रिज पर विपरीत दिशा आ रही अनियंत्रित फॉर्च्युनर कार ने उन्हें रौंद दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार में एक न्यूज चैनल का लोगों भी बरामद हुआ है. बताया जाता है कि मृतक पप्पू कुमार अपने चार भाई व दो बहनों में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी सीमा देवी व एक पुत्र प्रीतम कुमार एवं एक पुत्री काजल कुमारी है. जबकि मृतक अनिल कुमार गुप्ता अपने पांच भाई व बहन में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां ललिता देवी, पत्नी अंजली गुप्ता व दो पुत्री अलका, पालक एवं में पुत्र संगम है. घटना के बाद मृतकों के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
