अनुमंडल बार एसोसिएशन परिसर सीसीटीवी से लैस, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

अनुमंडल बार एसोसिएशन परिसर से बाइकों की हो रही चोरी और सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाने के सुझाव को बार अध्यक्ष मनोज कुमार अज्ञानी ने गंभीरता से लिया

By ANURAG SHARAN | January 15, 2026 3:29 PM

फोटो -2- सीसीटीवी कैमरों से निरीक्षण करते एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव व अन्य अधिवक्ता.

डेहरी ऑफिस.

अनुमंडल बार एसोसिएशन परिसर से बाइकों की हो रही चोरी और सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाने के सुझाव को बार अध्यक्ष मनोज कुमार अज्ञानी ने गंभीरता से लिया है. इसके बाद पूरे अनुमंडल बार एसोसिएशन परिसर को तीसरी नजर के दायरे में ला दिया गया है. अनुमंडल परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है. परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग लाइब्रेरी हॉल से की जा रही है. लाइब्रेरी हॉल में लगे मॉनीटर का निरीक्षण करते हुए अध्यक्ष मनोज कुमार अज्ञानी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिसर को कैमरों की निगाह में रखना जरूरी था. उन्होंने कहा कि कैमरे लगने से अब बाइक चोरी जैसी घटनाओं पर पैनी नजर रखी जा सकेगी. इससे पुलिस प्रशासन को भी अपराधियों की पहचान और खोज में काफी मदद मिलेगी. निरीक्षण के मौके पर एसोसिएशन के सचिव रितेश कुमार, संयुक्त सचिव व नोटरी सुधीर कुमार तिवारी, संजीव कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है