पुराने बस पड़ाव के वेंडिंग जोन में नगर निगम ने किया लेआउट
वेंडिंग जोन में होगी मछली मंडी, उत्तर साइड में बनेगा फाउंटेन, टिकट काउंटर, कंट्रोल रूम, पिंक रूम, मेडिकल रूम और होगा निगम कार्यालय
सासाराम नगर. वेंडिंग जोन को सुसज्जित करने में नगर निगम जुट गया है. लाखों रुपये खर्च होंगे. बुधवार को निगम के इंजीनियर व कर्मचारियों ने नक्शे के अनुरूप ले आउट का कार्य शुरू कर दिया. इसकी जानकारी देते हुए आर्किटेक्ट रवि कुमार ने बताया कि वेंडिंग जोन में रेलवे लाइन की ओर मछली मंडी होगी. जहां एक साथ करीब 315 दुकानें संचालित होंगी. इसके लिए प्लेटफार्म बनेगा. मंडी तक जाने के लिए करीब आठ फुट का रास्ता होगा. वेंडिंग जोन में पेड़ और चबूतरे भी बनेंगे. ताकि लोग खरीदारी के बाद कुछ देर बैठ कर आराम कर सकें. इसके अलावा वेंडिंग जोन के उत्तर साइड में एक फाउंटेन भी बनाया जायेगा, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगायेगा. वेंडिंग जोन में सब्जी, फल और फास्ट फूड विक्रेताओं के लिए करीब 420 स्थल चिह्नित किये गये हैं. वहीं, 113 स्थायी हाट भी बनेंगे. इन सभी पर निगरानी करने के लिए पुराने टिकट काउंटर को कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. इसको चार पार्ट में बांटा जायेगा. एक रूम में सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनेगा. एक मेडिकल रूम और एक निगम कार्यालय के रूप में रहेगा, जहां निगम के कर्मी और पुलिस बल की तैनाती रहेगी. वहीं, एक रूम महिलाओं के लिए पिंक रूम बनेगा. जहां महिला अपने बच्चों को दूध पिलाने के साथ अपना अन्य कार्य कर सकती है. वेंडिंग जोन से उत्साहित राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने इसके निरीक्षण के बाद तिलौथू में भी इसी तरह के वेंडिंग जोन निर्माण की बात कही थी. इस संबंध में मेयर काजल कुमारी ने कहा कि वेंडिंग जोन में शहर ही नहीं पूरे जिले से लोग पहुंचेंगे. ऐसे में वे नगर निगम की बेहतर छवि लेकर जायें. इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. स्वच्छ सासाराम, सुंदर सासाराम के संकल्प को हर शहरवासी के सहयोग से हम जरूर पूरा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
