प्रखंडस्तरीय टीएलएम मेले में शिक्षकों ने दिखायी रचनात्मकता
प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय के बीआरसी भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया
बेहतर प्रस्तुतीकरण करने वाले शिक्षक जिला स्तर के लिए चयनित फोटो -4- निर्णायक मंडल के समक्ष शिक्षण अधिगम में सहायक टीएलएम का प्रस्तुतीकरण करते शिक्षक प्रतिनिधि, राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय के बीआरसी भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. इसमें सीआरसी स्तर से चयनित हिंदी, गणित, अंग्रेजी, उर्दू, पर्यावरण समेत अन्य विषयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. मेले के दौरान शिक्षकों ने टीएलएम के माध्यम से बच्चों को कराये जा रहे शिक्षण-अधिगम का प्रस्तुतीकरण किया. मेले के दौरान शौणडिक हाइस्कूल प्लस टू के प्रधानाध्यापक रजनीश तिवारी, घोरड़िही हाइस्कूल के हेडमास्टर धर्मेंद्र कुमार, मंगलवालिया स्कूल के पिंकू शर्मा, बिशनपुर हाइस्कूल के हेडमास्टर आशीष कुमार और राजनडिह स्कूल की प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी को निर्णायक मंडल का सदस्य नियुक्त किया गया था. इनके समक्ष विषयवार चयनित शिक्षकों ने शिक्षण अधिगम में सहायक टीएलएम का प्रस्तुतीकरण किया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्राण रंजन प्रसाद और लेखापाल सतेंद्र नाथ मौजूद थे. इनके समक्ष अंजू कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, मनोहर, भोला कुमार, मोहम्मद मुर्शीद मनउर, नीतू कुमारी, ज्योति कुमारी, बबिता कुमारी और पूनम कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने प्रस्तुतीकरण किया. इसके बाद निर्णायक मंडल ने बेहतर प्रस्तुतीकरण करने वाले शिक्षकों को पुरस्कार देकर जिला स्तर पर प्रस्तुतीकरण के लिए चयनित किया. मौके पर अशोक कुमार सेठ, सोनू कुमार सिंह, अनिल कुमार, विपिन कुमार समेत कई अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
