Sasaram News : दो माह बाद अतिक्रमण को लेकर सड़क पर उतरे निगमकर्मी

जीटी रोड पर कारोबार करनेवाले वेंडरों को हटाने के लिए दो महीने के बाद निगम की टीम सड़क पर गुरुवार को उतरी.

By PRABHANJAY KUMAR | August 21, 2025 9:47 PM

सासाराम नगर. जीटी रोड पर कारोबार करनेवाले वेंडरों को हटाने के लिए दो महीने के बाद निगम की टीम सड़क पर गुरुवार को उतरी. चुनाव कार्य में व्यस्त निगम के कर्मियों को कुछ दिनों का मौका मिला, तो वह फिर अपने कार्य में जुट गया हैं और जीटी रोड को अतिक्रमणमुक्त करने के असफल प्रयास में लगे हैं. गुरुवार को निगम की टीम के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के 24 जवान भी थे. जीटी रोड पर पोस्टऑफिस चौराहे से लेकर सासाराम जंक्शन और गांधी पथ में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गयी. इस दौरान उनसे करीब 9000 रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया. निगम ने दो माह पहले ही डीएम को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की मांग की थी. ताकि जीटी रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहे निगम के स्वच्छता पदाधिकारी कुमार अनुगम ने बताया कि फुटपाथी दुकानदारों के लिए पुरानी बस स्टैंड में वेंडिंग जोन बनाया गया है. वहां पर जाकर यह कारोबार कर सकते हैं. जीटी रोड पर अतिक्रमण की वजह से प्रत्येक दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. कुछ ठेलेवालों से जुर्माना वसूला गया है. आगे भी यह कार्रवाई चलेगी. वेंडरों का जीटी रोड से नहीं हो रहा मोहभंग- जीटी रोड पर कारोबार करनेवाले वेंडरों के लिए पुरानी बस स्टैंड में वेंडिंग जोन बनाया गया है. लेकिन, अपने पुराने स्थल से वेंडरों का मोहभंग नहीं हो रहा है. जीटी रोड पर आदित्य विजन से लेकर धर्मशाला तक के फुटपाथी दुकानदारों को निगम वेंडिंग जोन में भेजने का प्रयास पिछले छह माह से कर रहा है. लेकिन, अबतक सफलता नहीं मिली है. पोस्टऑफिस चौराहे के पास चेतावनी देकर निगम की टीम धर्मशाला की तरफ गयी, तो वापस फिर से समाहरणालय के ठीक सामने ठेलेवालों ने अपनी दुकान लगा ली. यह सिलसिला दोपहर से लेकर शाम तक चलता रहा है. वेंडिंग जोन में 30 लाख रुपये से अधिक खर्च- माता सावित्री बाई फूले वेंडिंग जोन के निर्माण में निगम ने 30 लाख रुपये से अधिक खर्च किये हैं. ताकि फुटपाथी दुकानदारों के लिए कारोबार का बेहतर अवसर मिले. एक वेंडर के लिए करीब सात फुट एरिया चिह्नित की गयी थी. जहां वह खुलकर कारोबार कर सकें. इस एरिया के तहत अगर वेंडरों को जगह दी गयी, तो करीब 750 वेंडर इस वेंडिंग जोन में अपना कारोबार कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है