Sasaram News : सुनील ज्वाला स्मृति मैराथन के पुरुष में प्रिंस व महिला वर्ग में सुमन विजेता
सोमवार की सुबह-सुबह सासाराम का कुम्हऊ गेट पूरा खेल मैदान जैसा लग रहा था. खिलाड़ी व खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी हुई थी.
सासाराम ऑफिस. सोमवार की सुबह-सुबह सासाराम का कुम्हऊ गेट पूरा खेल मैदान जैसा लग रहा था. खिलाड़ी व खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी हुई थी. मौका था सुनील ज्वाला स्मृति मैराथन दौड़ का, जिसमें बालक-बालिका दोनों वर्गों में सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था. जैसे ही आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ने हरी झंडी दिखायी, जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मैराथन दौड़ शुरू हो गयी. आगे-आगे पुरुष व महिला वर्ग के धावक अपनी पूरी ताकत के साथ दौड़ पड़े. रास्ते भर लोगों की भीड़ खड़ी होकर धावकों का हौसला बढ़ाती रही. बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं ताली बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे थे. हर चेहरे पर उत्सुकता थी कि आखिर कौन सबसे पहले न्यू स्टेडियम फजलगंज पहुंचेगा. करीब एक घंटे की कड़ी जंग के बाद पुरुष वर्ग में सबसे पहले प्रिंस जमैका फिनिश लाइन को पार किया और विजेता हो गये. उनके फिनिश लाइन पार करते ही खुशी की लहर दौड़ गयी. उनके बाद राहुल यादव ने दूसरा स्थान पाया और सर्वजीत तीसरे स्थान पर पहुंचे. दर्शकों ने इन तीनों को कंधों पर उठाकर नारे लगाये. चौथे से दसवें तक अमरजीत, रितेश, राम बाबू राम, शिवमुनी, सचिन, जीतपाल और रौशन कुमार रहे. वहीं, महिला वर्ग की दौड़ भी कम रोमांचक नहीं रही. सुमन कुमारी ने सबसे पहले स्टेडियम में प्रवेश किया और जैसे ही उन्होंने फिनिश लाइन पार की, स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. संतोषी कुमारी ने दूसरा और चंदा कुमारी ने तीसरा स्थान पाया. स्टेडियम में माहौल उत्सव जैसा था. मंच पर चढ़ते ही सभी विजेताओं को ट्रैक सूट पहनाकर और बाकी प्रतिभागियों को टी-शर्ट व मेडल देकर सम्मानित किया गया. चंद्रशेखर पासवान और भूतपूर्व क्रिकेटर अर्जुन कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया. समारोह में सहयोग देने वाले जयशंकर कुमार, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, पवन कुमार, मनीष कुमार, चितरंजन कुमार, प्रकाश कुमार, राकेश कुमार, टाइगर टीम के ओम प्रकाश, अजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, साधन सोयन, टीम कप्तान संजू बाबा को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया. भीड़ तालियों से गूंज उठी जब एक कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर कपिल कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सचिव मंटू यादव, खेल को जीवित रखने वाले करण कुमार और वार्ड 2 के पार्षद शैलेश कुमार समेत कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. सबसे भावुक क्षण तब आया जब पिछले 16 सालों से इस मैराथन की सेवा करते आ रहे जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष रोहन कुमार मिश्रा को विशेष सम्मान दिया गया. पूरा स्टेडियम खड़ा होकर तालियां बजाता रहा. अंत में एक आइटीआइ कॉलेज के एमडी महेंद्र सिंह और चंद्रशेखर पासवान ने सभी को धन्यवाद दिया. रोहतास की धरती पर खेल भावना और सुनील ज्वाला की स्मृति का ये अनोखा संगम हर किसी की आंखों में चमक छोड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
