profilePicture

पीएम के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज

Sasaram news. जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गयी हैं.

By ANURAG SHARAN | May 7, 2025 6:45 PM
an image

पांच स्थलों का किया गया निरीक्षण, 30 मई को आ सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी फोटो -17- स्थल निरीक्षण के दौरान अधिकारी. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गयी हैं. इसी कड़ी में जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने सुरक्षा और जनसभा की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सोमवार को पांच संभावित स्थलों का निरीक्षण किया. यह दौरा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिलाधिकारी और एसपी ने सबसे पहले बिक्रमगंज के करीयावा बाल का मुआयना किया, इसके बाद बिक्रमगंज काराकाट के बॉर्डर पर बरना मोड के नजदीक, फिर जमुआ बाल और काराकाट प्रखंड मुख्यालय स्थित गोड़ारी के समीप पेट्रोल पंप से आगे की जमीन का मुआयना किया गया. अंत में सासाराम रोड में पटेल कॉलेज के निकट भी स्थल का निरीक्षण किया गया. इन सभी स्थानों पर अधिकारियों ने सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और मंच निर्माण की संभावनाओं का आकलन किया.निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनिल बसाक के साथ स्थानीय प्रशासन के अलावे राजनीतिक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. काराकाट के पूर्व विधायक और भाजपा नेता राजेश्वर राज, जदयू नेत्री अरुणा सिंह, भाजपा नेता मदन प्रसाद वैश्य सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने प्रशासन को स्थानीय भूगोल और जनसुविधाओं से जुड़ी जानकारियां दीं. प्रशासन ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए स्थान चयन की प्रक्रिया में स्थानीय पहलुओं को भी शामिल करने का आश्वासन दिया. स्थानीय लोगों और राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल काराकाट बल्कि पूरे रोहतास जिले के लिए राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम साबित होगा. बिहार चुनाव को देखते हुए एनडीए द्वारा रोहतास की सातों सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए यह दौरा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री की सभा में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन हर स्तर पर चाक-चौबंद व्यवस्था करने में जुट गया है. अगर यह दौरा अंतिम रूप लेता है तो यह प्रधानमंत्री का इस क्षेत्र में एक लंबे अंतराल के बाद दौरा होगा, जिससे चुनावी माहौल को नई दिशा मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version