पतंजली योगपीठ ने कराया डांडिया कार्यक्रम

पतंजलि के डांडिया कार्यक्रम में शामिल महिलाएं.

By ANURAG SHARAN | September 27, 2025 3:59 PM

सासाराम सदर.

शहर के एमजी वाटिका गायत्री मंदिर रोड परिसर में नवरात में अवसर पर शुक्रवार की शाम डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अगुवाई संचालिका व योग शिक्षिका सिंपल देवी ने किया. शहर के विभिन्न मुहल्लों से पहुंची सैकड़ों महिलाओं में कार्यक्रम में शामिल होकर डांडिया खेल में मस्ती की. इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से पतंजली योगपीठ की मीडिया प्रभारी संगीता सिंह, अर्चना गुप्ता, मीना, कनक लता, शोभा, सरस्वती, सुनैना, गुंजा, माधुरी, किरण, सिंघानिया, मीनू मेहता, दुर्गा, सीमा, राधिका, प्रियंका, प्रभा, रिंकी, रीता, मुन्नी, प्रेमशिला, जूही, अनीता, सोनाली, अनुपम सिंह, रीना, ललिता, उषा, पुष्पा, लक्ष्मीना, सरिता, ममता, कमला, नंदिनी, बेबी, रंजन, डिंपल, सोनी, श्वेता, नीलम, मीरा, अल्पना, मंजू, रूबी, सुशीला, सुनीता, निशा आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है