Sasaram News : भोजन की गुणवत्ता व सुरक्षा पर रखें विशेष ध्यान : बीइओ

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इसे सफल बनाने में आप सभी की अहम भूमिका होती है.

By PRABHANJAY KUMAR | August 22, 2025 9:16 PM

सासाराम ऑफिस. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इसे सफल बनाने में आप सभी की अहम भूमिका होती है. स्कूलों में भोजन बनाते समय उसकी गुणवत्ता व सुरक्षा पर आप विशेष ध्यान रखें. उक्त बातें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोनू कुमार ने शुक्रवार को मध्य विद्यालय करवंदिया के आइसीटी लैब में रसोइया सह सहायक के क्षमता संवर्धन के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रसोइयों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले हर बच्चों को पौष्टिक आहार मिले, इसके लिए सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है. इसका लाभ हर बच्चों को मिले, यह हम सबको ख्याल रखना होगा. प्रोजेक्टर द्वारा भोजन बनाने के सिखाए जा रहे गुरु को आप ध्यान से देखें, सुने, समझे और उसका अनुपालन अपने विद्यालय में करें. मौके पर पीएम पोषण योजना के प्रखंड प्रभारी किरण कुमारी पाठक ने योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इस अवसर पर आइसीटी लैब अनुदेशक भरत कुमार सिंह द्वारा सीडी के माध्यम से एमडीएम से संबंधित जानकारी दी गयी. मध्य विद्यालय शिवपुर चितौली से आयी मास्टर ट्रेनर सुमित्रा देवी द्वारा भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने के बारे में बताया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर राम ने ट्रेनिंग कार्यक्रम में आये अतिथियों व रसोइयों का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है