Sasaram News : ओवर हाइट का कटा चालान, तो ट्रक वाले ने किया हंगामा
इएसआइ रोहतास-2 ने ओवर हाइट का चालान काट दिया, जिसके बाद ट्रक चालक भड़क गया.
डेहरी नगर. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सुअरा मोड़ के समीप एनएच-19 पर मंगलवार को जम्मू कश्मीर से सेब लेकर एक ट्रक बांग्लादेश बॉर्डर जा रहा था. ट्रक पर सेब बॉडी से ज्यादा ऊंचे लदे थे, जिसको लेकर इएसआइ रोहतास-2 ने ओवर हाइट का चालान काट दिया, जिसके बाद ट्रक चालक भड़क गया. 13000 रुपये का चालान ट्रक पर काटा गया है. इसको लेकर ट्रक चालक ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दिया. जाम लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के पदाधिकारियों वजह जानने का प्रयास किया, जिसपर ट्रक चालक ने उन्हें बताया कि इएसआइ मुझसे पैसा मांग रहा था, जब मैंने नहीं दिया, तो उसने जबरन चालान काट दिया और मेरे साथ गाली गलौज भी किया. रास्ते से गुजर रहे एसपी रौशन कुमार को वाहन से उतरते देख ट्रक चालक भागने लगे, तब जाकर जाम समाप्त हुआ. उत्तर प्रदेश के रहने वाले ट्रक चालक राजकिशोर यादव ने बताया कि मैकेनिकल का जब बार्डर पर कटवा लेते है. उसके बाद भी परेशान करते है. इस संबंध में इएसआइ रोहतास-2 ने अविनाश कुमार ने बताया कि ट्रक पर ओवर हाइट का चालान काटा गया है. साथ ही ट्रक चालक द्वारा लगाये गये आरोप गलत हैं. हमलोग केवल चालान काटकर उन्हें पर्ची दे देते हैं. ट्रक पर हाइट से ज्यादा माल लोड था, जिसका 13000 रुपये चालान काटा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
