Sasaram News : भड़कुड़िया में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या
दरिहट थाना क्षेत्र के भड़कुड़िया गांव में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गयी
अकोढ़ीगोला. दरिहट थाना क्षेत्र के भड़कुड़िया गांव में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गयी. मृतका भड़कुड़िया गांव की बिरेंद्र कुमार की 22 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी है. घटना को लेकर मृतका के पिता गोराडी थाना क्षेत्र के नादे निवासी रामजी राम ने थाने में लिखित आवेदन देकर उसके पति, सास, ससुर, देवर व ननद पर हत्या का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि मई 2025 में अपनी बेटी प्रियंका की शादी भड़कुड़िया गांव में राजेश राम के बेटा बिरेंद्र कुमार के साथ धूमधाम से की थी. इसमें नकद 70,000 रुपये, सोने की अंगूठी, सिकड़ी आदि सामान आदि दिया था. उसके ससुराल वालों ने शादी के बाद मेरी लड़की को घर नहीं भेज रहे थे और दहेज की मांग कर मेरी लड़की के साथ मारपीट करते थे. अंततः मेरी बेटी की हत्या कर दी. वहीं, मृतका के सास-ससुर का कहना था कि गुरुवार की रात बेटा और बहू छत पर किसी बात को लेकर आपस में झगड़ रहे थे. तब बहू नीचे उतरी और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. कुछ देर बाद हमलोग छत से नीचे उतरे और उसके घर का दरवाजा खोलवाने लगे, जब दरवाजा नहीं खुला तो बहू के घर उसकी मां से फोन कर सारी बातें बतायी. वहीं, घर का रौशनदान तोड़ा कर अंदर देखा तो बहू पंखा से लटक रही थी, तब अंदर जाकर दरवाजा खोला गया और उसे पंखा से नीचे उतारा गया. तब तक उसकी सांस बंद हो गयी थी. इसके बाद थाने पर जाकर थानाध्यक्ष से घटना की सारी जानकारी दी, तब पुलिस घर पहुंची और उसके शव को थाना ले गयी. थानाध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा ने बताया कि घटना स्थल से शव को जब्त कर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराया गया. शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में मृतका के पति बिरेंद्र कुमार, ससुर राजेश राम और उसके सास को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, घटना के आरोपित उसके देवर व ननद फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
