sasaram News : 28 हजार से अधिक नवसाक्षर महिलाओं ने दी परीक्षा

जिले में के 232 केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई बुनियादी साक्षरता परीक्षा, निरीक्षण में एक एचएम व सात शिक्षा सेवक गायब, मानदेय कटौती की तैयारी

By PANCHDEV KUMAR | December 7, 2025 9:38 PM

सासाराम ऑफिस. महादलित, दलित और अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं के लिए अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को जिले में बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित हुई. जिले के 232 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा ली गयी. परीक्षार्थियों को तीन घंटे का समय दिया गया. जिले में 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग की 33,668 नवसाक्षर महिलाओं का लक्ष्य निर्धारित था, जिसमें से 28,040 महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया. इनमें महादलित वर्ग की 16,022, दलित वर्ग की 4,891 और अल्पसंख्यक वर्ग की 7,127 नवसाक्षर शामिल रहीं. प्रखंडवार आंकड़ों के अनुसार सासाराम में लक्ष्य 4,795 के विरुद्ध 4,710, करगहर में 2,088 में से 1,731, कोचस में 1,512 में से 1,468, नोखा में 900 में से 716, चेनारी में 504 में से 421, शिवसागर में 2,268 में से 1,978, बिक्रमगंज में 3,605 में से 2,085, संझौली में 260 में से 156, नासरीगंज में 2,880 में से 2,441, सूर्यपुरा में 80 में से 77, दिनारा में 1,188 में से 1,039, दावथ में 1,335 में से 1,126, राजपुर में 1,512 में से 1,491, काराकाट में 2,592 के बराबर 2,592, डिहरी में 2,749 में से 884, रोहतास में 1,080 में से 1,051, तिलौथू में 864 में से 786, अकोढ़ीगोला में 2,556 में से 2,412 और नौहट्टा में 900 में से 876 नवसाक्षर शामिल हुईं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सह माध्यमिक शिक्षा प्रियंका कुमारी ने बताया कि विशेष सचिव सह निदेशक, जन शिक्षा, पटना के निर्देश पर वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के विभिन्न चरणों की नवसाक्षर महिलाओं के लिए यह परीक्षा ली गई. परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. निरीक्षण में एचएम और सात शिक्षा सेवक लापरवाही में पाये गये परीक्षा के दौरान डीपीओ साक्षरता सह माध्यमिक शिक्षा और अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय अगरेर, नोखा के हेडमास्टर अजीत कुमार अनुपस्थित पाये गये. इसी विद्यालय के पांच शिक्षा सेवक और एक शिक्षा सेवक तालीमी मरकज, जबकि सासाराम के शाहजलालपीर केंद्र के एक शिक्षा सेवक लापरवाही में संलिप्त पाये गये. कुल सात लोगों पर कार्रवाई की जायेगी तथा उनके मानदेय में कटौती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उत्तर पुस्तिका के सुरक्षित रखाव और आकलन की प्रक्रिया निर्देशानुसार सभी प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं आठ दिसंबर तक बीआरसी में सुरक्षित जमा करायी जायेंगी. बीआरसी प्रभारी उत्तर पुस्तिकाओं को आकलनकर्ता समूह को सौंपेंगे. डीपीओ साक्षरता ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र प्रभारी, केआरपी व केंद्राधीक्षक अपने देखरेख में उत्तरपुस्तिकाएं बीआरसी में सुरक्षित रखना सुनिश्चित करेंगे. आकलन के बाद प्रत्येक विषय के लिए ए, बी और सी ग्रेड के आधार पर परिणाम घोषित होगा. 60 प्रतिशत (30 अंक) या उससे अधिक पर ग्रेड-ए, 40 प्रतिशत (20 अंक) या उससे अधिक पर ग्रेड-बी तथा 20 अंक पर ग्रेड-सी अंकित किया जायेगा. आकलन की प्रक्रिया पूरी कर परिणाम 12 दिसंबर तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है