Sasaram News : एनसीसी कैडेट्स को किया गया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस पर हाईस्कूल हरी में एनसीसी के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली.
डेहरी नगर. स्वतंत्रता दिवस पर हाईस्कूल हरी में एनसीसी के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा स्कूल से होते हुए तरबांग्ला के रास्ते झारखंडी मंदिर होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बलीराव कुमार, एनसीसी के फर्स्ट ऑफिसर विनय कुमार और अवधेश कुमार सिंह ने हर घर तिरंगा रैली का नेतृत्व किया. इस मौके पर एनसीसी कैडेट हिमांशु कुमार को मैडल, मोमेंटो, कॉपी, कलम देकर पुरस्कृत किया गया. कैडेट आदित्य कुमार, रविरंजन कुमार, अनीश कुमार, मयंक कुमार, रोहित कुमार को भी एनसीसी में बेहतर योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया. आर्यन कुमार, राजा कुमार, सदमान, मृतुन्जय कुमार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलम, कॉपी और मैडल प्रदान किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक डॉ भूपेश किशोर, डॉ मनोज कुमार, सुधीर कुमार राय, दीपक कुमार राय, विजय पांडेय, प्रमोद कुमार, शाहनवाज आलम, संजय कुमार, राकेश कुमार, तेजनारायण पाठक, प्रभा कुमारी, ममता कुमारी, कहकशा अंजुम, दीपमाला, ऋषि यादव, दीप्ती सिन्हा, सब्या नाज, दिव्या कुमारी आदि शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
