Sasaram News : नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की….
जिले में शनिवार को हर्षोल्लास से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी.
सासाराम ग्रामीण. जिले में शनिवार को हर्षोल्लास से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी. इस अवसर पर घरों सहित मंदिर व ठाकुरबाड़ियों में पूरे दिन भक्ति भाव होता रहा. यहां नन्हें बच्चे भी बाल गोपाल के रूप में दिखे. कोई कृष्ण के रूप में वेश बनाया था, तो कई राधा के रूप में देखी गयी. रात के बारह बजते ही चहुंओर जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी के स्वर गुंजायमान हो उठे. घर-घर बधाई गीत बजने लगे. घर और मंदिरों में घंटा घड़ियाल का शोर हो उठा. दिन में मंदिरों की भव्य झांकी निहारने वालों की भीड़ जुटी रही. घरों में भी सुंदर झांकियां सजाकर भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया. नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, स्वर के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया. भक्त अपने भगवान के आगमन से आनंदित हो उठे. हर तरफ उत्साह का माहौल बना रहा. लोग प्रसन्नता से नाच उठे और मगन भाव से दीनदयाल की तरह-तरह से आरती करने लगे. भादों माह की घनी अंधेरी रात में झांकियों की जगमग लोगों को लुभा रही थी. हर ओर उत्सव का माहौल जन-जन को आनंद में सराबोर कर रहा था. मंदिरों और घरों में रात के 12 बजते ही उत्साह चरम पर पहुंच गया. बालकृष्ण को दूध, दही, घी, शहद, मिश्री व मक्खन का भोग लगाया गया. पंचामृत बनाकर स्नान कराया गया. बाल गोपाल का मोर मुकुट, पीतांबर, मुरली सहित अन्य सजावटी वस्तुओं से शृंगार किया गया. घर-घर में प्रभु की भव्य झांकियां सजायी गयीं. भगवान की विधिवत पूजा अर्चना के बाद भगवान का चरणामृत वितरित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
