Sasaram News : कान्हा कान्हा रटी ले बेचारी राधा प्यारी…

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर नगर के महेंद्र साव ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन वार्ड चार के वार्ड पार्षद संतोष कुमार के सौजन्य से किया गया.

By PRABHANJAY KUMAR | August 17, 2025 9:26 PM

नासरीगंज. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर नगर के महेंद्र साव ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन वार्ड चार के वार्ड पार्षद संतोष कुमार के सौजन्य से किया गया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे स्टार उद्घोषक आकाश बाबा ने अपनी आवाज की जादू से लोगों का खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि लुकेश्वर कुमार प्रिय, वार्ड पार्षद संतोष कुमार, पत्रकार राहुल मिश्रा, वीर भगत मेहता, नथु मिया, डॉक्टर प्रेम कुमार, मंदिर पुजारी मनीष शास्त्री ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी कलाकार गोपाल यादव गोपू ने कान्हा कान्हा रटी ले बेचारी राधा प्यारी, कईसन वियोग रोग दिहल ए मुरारी गीत से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद महिला भोजपुरी गायिका लवली गुप्ता ने निमिया के डाढ़ी मईया लावे ली झुलुहवा की झूली रे झूली ना, रंजन रसीला ने मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सावरे, महिला भोजपुरी गायिका प्रियंका भास्कर ने अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दो व सुधीर कुमार छोटू ने मैं तो मंदिर गया पूजा आरती की पूजा करते हुए ये ख्याल आ गया जैसी कई तरह की भक्ति गीतों से कलाकारों ने श्रोताओं को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया. वार्ड पार्षद संतोष कुमार द्वारा सभी कलाकारों व मुख्य अतिथियों को फूलों के माला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामुल हक, राजद नेता अजय सिंह, वार्ड पार्षद कृष्णा कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार, आमिर खान, बबन यादव, पूर्व वार्ड पार्षद परमानंद सिंह, आयुष कुमार, रोहित कुमार, आशुतोष कुमार, रामजी प्रसाद, आमोद भगत, लालमोहर मेहता, गोपाल प्रसाद, हिमांशु यादव, मोहित कुमार, अजय प्रसाद, दिनेश, बीसु सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है