प्यासों के लिए निगम 40 स्थानों पर लगा रहा प्याऊ, मिलेगा आरओ वाटर

Sasaram news. गर्मी में लोग पेयजल के लिए परेशान न हों, इसको देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में करीब 40 स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है.

By ANURAG SHARAN | April 27, 2025 6:24 PM

फोटो-22-जगदेव प्रसाद स्मारक के पास रखे प्याऊ से पानी भरता एक व्यक्ति. सासाराम नगर. गर्मी में लोग पेयजल के लिए परेशान न हों, इसको देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में करीब 40 स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए एक स्टैंड का निर्माण कर दो-दो घड़े रखे जा रहे हैं, जिनमें एक साथ करीब 40 लीटर पानी भरा रहेगा. अब तक दो स्थलों जगदेव प्रसाद स्मारक के पास और धर्मशाला चौक के पास इसे रखा गया है. पानी की व्यवस्था प्रतिदिन करने के लिए सफाई एजेंसियों को निर्देशित किया गया है. इन घड़ों में प्रतिदिन आरओ वाटर भरा जायेगा. साथ ही नगर निगम के कर्मचारी समय-समय पर इसकी निगरानी भी करते रहेंगे. मेयर काजल कुमारी ने बताया कि कोई समाजसेवी भी इन घड़ों में पानी भरकर गरीब और प्यासों की मदद कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है