Sasaram News : आकाशीय बिजली से बचाव की दी गयी जानकारी
प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन में वज्रपात न्यूनीकरण कार्यक्रम के तहत सोमवार को जनप्रतिनिधियों व आमजनों के बीच आकाशीय बिजली (वज्रपात) से होने वाले खतरे व उसके निदान की जानकारी दी गयी.
काराकाट. प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन में वज्रपात न्यूनीकरण कार्यक्रम के तहत सोमवार को जनप्रतिनिधियों व आमजनों के बीच आकाशीय बिजली (वज्रपात) से होने वाले खतरे व उसके निदान की जानकारी दी गयी. कंसलटेंट चंदन कुमार ने बताया कि बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं ज्यादा हो रही है. इससे बचने के लिए थोड़ी सावधानी बरतें, तो इसके खतरे से बचा जा सकता है. यदि आप खुले में हैं तो शीघ्र किसी पक्के मकान में आश्रय लें. बिजली के उपकरण बंद कर दें. दरवाजे खिड़की से दूर रहे. ऊंचे वृक्ष आसमानी बिजली को आकर्षित करते हैं, उनके नीचे खड़े न रहें. तालाब और जलाशयों से दूर रहें. समूह में न खड़े हों, बल्कि अलग अलग खड़े रहें. सफर के दौरान वाहन में ही बने रहें. बाहर रहने पर धातु से बने वस्तुओं का उपयोग न करें, जहां हैं वही रहें, ख्याल रहें दोनों पैरों के नीचे सुखी चीजें जैसे लकड़ी प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें. दोनों पैरों को आराम से सटा लें व दोनों हाथों को घुटने पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ झुका ले तथा सिर को जमीन में न सटाएं. बरामदे बालकनी छत पर न जाएं, तूफान में स्नान न करें, पानी का नल खुला न छोड़े. मोमबती या आग का प्रयोग न करें. कपड़े न धोएं, धातु के बर्तनों को न छुएं. दामिनी एप अपलोड कर लें, आधे घंटे पहले इससे सारी जानकारियां मिल जायेगी. मौके पर बीडीओ राहुल कुमार सिंह, जेएसएस अनुज कुमार, प्रमुख बैजंती देवी, उपप्रमुख पूजा देवी, प्रमुख प्रतिनिधि नारायण पासवान, बीडीसी विनोद पांडेय, लक्ष्मण साह, मोहित कुमार सिंह, अकबर अंसारी, बिंदु कुमारी, राघवेंद्र सिंह, सतीश कुमार सिंह, राजेश राय, जितेंद्र पाल, कलामुद्दीन साह, अजय साह सहित कई थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
