profilePicture

मजदूर दिवस पर श्रमिकों को योजनाओं की दी जानकारी

Sasaram news.

By ANURAG SHARAN | May 2, 2025 5:36 PM
an image

64 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के लिए दिया गया डमी चेक

फोटो-04-रोहतास सुधा डेयरी प्रोजेक्ट में सम्मानित होते श्रमिक.प्रतिनिधि, डेहरी नगर अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर गुरुवार को विभिन्न संस्थानों व संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर श्रमिकों के हित में चल रही सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला. संंबंधित मजदूरों को विभिन्न योजनाओं के तहत डमी चेक दिया गया. साथ ही बेहतर कार्य करने वाले मजदूरों को सम्मानित किया गया. डालमियानगर स्थित संयुक्त श्रम संसाधन भवन परिसर स्थित सभागार में श्रम संसाधन विभाग के द्वारा मजदूर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय डालमियानगर के शक्तिधर भारती, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदि ने दीप जला कर की. मौके पर श्रम परिवर्तन अधिकारी रोहित कुमार, देवाशीष कुमार, रितेश कुमार , श्रमिक नेता नागेश्वर, उर्मिला, ठाकुर रवींद्रनाथ, सुजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने श्रम संसाधन विभाग से संबंधित श्रम कानूनों , योजनाओं और अधिकारों का विस्तृत जानकारी से श्रमिकों को अवगत कराना. वही एलइओ बबलू कुमार एवं रंजन कुमार ने सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. मंच का संचालन एलइओ सर्वेश कुमार पांडेय ने किया. साथ ही 64 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के लिए डमी चेक दिया गया. इसमें 59 लाभुकों को बिहार शताब्दी योजना के तहत 37 लाख 95 हजार रुपये का डमी चेक दिया गया. श्रम परिवर्तन अधिकारी ने बताया कि डालमिया भारत सीमेंट बंजारी रोहतास तथा सुधा डेयरी डेहरी के द्वारा कंपनी में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर छह-छह मजदूरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सतेंद्र चौधरी, दिलीप कुमार, जितेंद्र कुमार सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रमिक उपस्थित थे.

उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया पुरस्कृत

मजदूर दिवस के अवसर पर स्थानीय रोहतास सुधा डेयरी प्रोजेक्ट के प्रांगण में अधिकारियों ने अपने विचार से श्रमिकों के अंदर उत्साह भरा और साथ ही कुशल श्रमिकों को शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार ने पुरस्कृत किया. पुरस्कृत होने वालों में श्रमिक सरोज कुमार, विपिन कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, प्रेमजीत कुमार, विनोद कुमार राम, अखिलेश कुमार शामिल हैं. उन्होने बताया कि पहली बार श्रमिकों को अच्छे कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया है. भविष्य में बेहतर से तरीके से अच्छे कार्य करने वाले श्रमिकों को प्रोत्साहित किया जायेगा. वहीं, नगर पर्षद डेहरी डालमियानगर में कर्मचारी संघ के महामंत्री सह एक्टू के जिला सचिव व भाकपा माले के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह के नेतृत्व में शिकागो में शहीद हुए मजदूरों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी. मजदूर दिवस जिंदाबाद का नारा लगाया. मौके पर मजदूर नेता मनोज राम, सत्येंद्र राम, दुर्गा राम, अशोक राम, जुगनू राम आदि शामिल थे. इधर पेंशनर एसोसिएशन अनुमंडल शाखा कार्यालय में मजदूर दिवस पर कार्यक्रम किया गया. इसकी अध्यक्ष्ता शिवदर्श सिंह ने और संचालन अनुमंडल मंत्री जगदीश सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version