Sasaram News : अवैध संबंध को लेकर उपजे विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के इसरपुरा गांव में बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी.

By PRABHANJAY KUMAR | September 11, 2025 8:50 PM

बिक्रमगंज. बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के इसरपुरा गांव में बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी. भाभी से अवैध संबंध के शक को लेकर उपजे विवाद के बाद पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान स्मिता देवी (30) के रूप में हुई है. वह घर में खाना बना रही थी, तभी उसका पति श्रीकांत उपाध्याय उर्फ बजरंगी अचानक आक्रोशित होकर पहुंचा और लोहे के पाइप से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद उसने चाकू से चेहरे व शरीर पर कई वार कर उसकी नृशंस हत्या कर दी. खून से लथपथ हालत में स्मिता देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि आरोपित श्रीकांत घटना के बाद फरार हो गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. मृतका के भाई उज्ज्वल चौबे ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि आरोपित पति का अपने बड़े भाई अंगद उपाध्याय की पत्नी संजू देवी से अवैध संबंध था. इसी को लेकर आये दिन विवाद होता था. एक साल पहले भी श्रीकांत ने धारदार हथियार से बहन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उन्होंने कहा कि बार-बार की हिंसा और अवैध संबंध के आरोप से बहन की जिंदगी नरक बन गयी थी. स्मिता देवी की शादी वर्ष 2015 में हुई थी और उसके तीन छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र सात, पांच और तीन साल है. मां की मौत और पिता के फरार हो जाने से बच्चे पूरी तरह बेसहारा हो गये हैं. इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. गांव के लोग आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपित को पकड़कर न्याय दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है