Sasaram News :….अरे भाई जल्दी चल ना त सब भाषण खत्म हो जायी

बस रूक गया. लगता है सभास्थल पर आ गये. नहीं जी अभी सभा स्थल पर दूर है, तो यहां पर काहे बस रोक दिया. पुलिसवाले आगे जाने नहीं दे रहे हैं

By PRABHANJAY KUMAR | August 17, 2025 9:33 PM

सासाराम नगर/ग्रामीण. बस रूक गया. लगता है सभास्थल पर आ गये. नहीं जी अभी सभा स्थल पर दूर है, तो यहां पर काहे बस रोक दिया. पुलिसवाले आगे जाने नहीं दे रहे हैं. अरे भाई कितना दूर पैदल चलना है. ज्यादा नहीं पासे में है. जल्दी चलिए. नहीं, तो सब नेता का भाषण खत्म हो जायेगा और आपकी बतकही सुन कर वापस आना पड़ेगा. यह लोग अपने नेता को सुनने के लिए सभास्थल पर तेजी से जा रहे थे. वोटर अधिकार यात्रा शुरू होने से पहले सुअरा हवाई अड्डा पर महागठबंधन के नेताओं ने जनसभा की. इस यात्रा के साथ ही बिहार में विपक्ष का चुनावी दौरा भी शुरू हो गया. सभी नेताओं ने अपने भाषणों में भाजपा और इलेक्शन कमीशन को निशाने पर लिया और लोगों को यह समझाने का प्रयास किया कि आपके वोट की चोरी की जा रही है. सभा स्थल पर पहुंचने से पहले लोगों को पुलिस के सघन चेकिंग अभियान से गुजरना पड़ा. सभा में नेताओं को सुनने जा रहे लोगों का पुलिस ने सघन जांच की. कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वारा पर मेटल डीटेक्टर से लोगों की तलाशी ली गयी. इतना ही नहीं पानी की बोतल से लेकर चुनौटी तक पॉकेट से लोगों को निकाल कर सभा स्थल से बाहर ही रखवा दिया गया. लोग गरमी में भी पानी पीने को तरसते रहे. भले कुछ कह भाई गरमी में भी भीड़ मोदी से भी अधिक जुटल सभा के समापन के बाद लोग जब वापस लौट रहे थे, तो तरह-तरह की चर्चा करते रहे. चेनारी से आये कुछ लोग चर्चा कर रहे थे. तो कुछ भी कह भाई इस बार के राहुल गांधी के कार्यक्रम में मोदी के कार्यक्रम से भी अधिक भीड़ जुटल बा. इससे लग रहा है कि मोदी का क्रेज अब खत्म हो रहा है. सासाराम से डेहरी तक सड़क पर पुलिस रही मुस्तैद वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सासाराम से डेहरी तक सड़क पर पुलिस मुस्तैद रही. यातायात पुलिस जगह-जगह बैरिकेडिंग की हुई थी. इसके साथ शहर के एसपी जैन कॉलेज मोड़ से लेकर डेहरी के सुअरा मोड़ तक पुलिस जगह -जगह पर तैनाती दिखी. इसके साथ पुलिस के वरीय अधिकारी भी गश्त करते दिख रहे थे. पोल पर चढ़ कर अपने नेताओं का किया दीदार कार्यक्रम के दौरान महागठबंधन के समर्थकों में इतना उत्साह था कि वह अपने नेताओं की एक झलक पाने के लिए बेताब थे. राहुल गांधी व लालू प्रसाद जैसे ही मंच पर पहुंचे. वैसे ही उनका इंतजार कर रहे समर्थक पंडाल के पोल पर चढ़ गये. उस पोल पर चढ़कर उनका तस्वीर अपने मोबाइल से खिंच रहे थे. इसके साथ दोनों नेताओं की जिंदाबाद लगाते रहे. मांदर की थाप पर थिरके आदिवासी वोटर राहुल गांधी की इस सभा में स्वागत के लिए मांदर की थांप पर आदिवासी वोटर खूब थिरके. पंडाल परिसर में अपनी पारंपरिक धुन व नृत्य से महागठबंधन के नेताओं का स्वागत किया. इसके साथ उनकी थांप पर लोग भी थिरक रहे थे. वो अपनी राग में स्वागत गान व नृत्य कर रहे थे. उनका नृत्य व संगीत लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. पूर्णिया सांसद को नहीं मिला संबोधन का मौका वोटर अधिकार रैली में बिहार व उत्तर प्रदेश के तमाम नेता मंचासीन थे. इसमें पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी शामिल थे. इस दौरान उत्तर प्रदेश से आये कांग्रेस व बिहार के महागठबंधन के नेताओं को बारी-बारी से संबोधन करने का मौका दिया गया. लेकिन, पूर्णिया सांसद को संबोधन करने का मौका नहीं मिल सका. इसके कारण तरह-तरह की चर्चाएं होती रही. जनसभा में औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, सासाराम सांसद मनोज कुमार, राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, औरंगाबाद विधायक आलोक मेहता, करगहर विधायक संतोष मिश्रा, बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी, बक्सर जिले के राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता, नोखा विधायक अनिता देवी, काराकाट विधायक अरुण कुमार, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी, राजद नेता कांती सिंह, पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय, एआइसीसी के सदस्य मनोज कुमार सिंह, बिहार प्रदेश एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार पासवान, प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रमेश कुमार पांडेय, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सौरभ कुशवाहा, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ डब्ल्यू भईया, राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, राजद नेता आशुतोष सिंह, राजद एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पासवान सहित पार्टी के कई वरीय व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है