सोन डीला पर शराब की पांच भट्ठियां ध्वस्त
सासाराम न्यूज : सोन डीला पर लगातार कार्रवाई की जरूरत
सासाराम न्यूज : सोन डीला पर लगातार कार्रवाई की जरूरत
तिलौथू.
अमझोर थाना क्षेत्र स्थित सोन डीला पर पुलिस ने पांच भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है. पुलिस ने चार हजार लीटर महुआ पाश को भी नष्ट किया है. इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष श्याम कुमार ने कहा कि होली पर्व के मद्देनजर सोन डीला पर शराब माफियाओं के विरुद्ध व्यापक कार्रवाई की गयी है. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. बड़े पैमाने पर महुआ पाश को बहा दिया गया है. असमें 4000 लीटर महुआ पाश तथा शराब की पांच भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया गया है. पुलिस ने जागोडीह सोन डीला से लेकर सरैया सोन डीला तक कार्रवाई की है. बता दें कि सोन डीला व कैमूर पहाड़ी शराब माफियाओं का सेफ जोन माना जाता है. शराब माफिया सोन डीला में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण करते हैं तथा उसे तिलौथू व अमझोर के मैदानी क्षेत्र में लाकर डिलीवरी करते हैं. होली पर्व को लेकर शराब माफिया शराब की बड़ी खेप मैदानी क्षेत्रों में लाकर बिक्री करने की फिराक में थे. इसकी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. अमझोर थाना क्षेत्र के जगोड़ीह, चितौली, रूपहथा, पड़रिया व सरैया नयका गांव में सोन डीला से शराब लायी जाती है, जबकि तिलौथू थाना क्षेत्र के जरहा, उत्तरपट्टी मुहल्ला, बूढ़ा-बूढ़ी घाट के सामने सोन डीला से बड़े पैमाने पर शराब लाकर मैदानी क्षेत्रों में बेची जाती है. सबसे बड़ी बात यह है कि सोन डीला पर पुलिस जैसे ही छापेमारी करके लौटती है, वैसे ही फिर तुरंत शराब माफिया अपनी जड़े जमा लेते हैं. दुर्गम स्थान होने के कारण पुलिस हमेशा पहुंच भी नहीं पाती है. इसका पूरा फायदा शराब माफिया उठाते हैं. लोगों की मानें, तो सोन डीला पर पुलिस की लगातार कार्रवाई की दरकार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
