Sasaram News : डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार लोग गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के विक्रम बिगहा गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी छठिहार के अवसर पर डीजे बजाने को ले दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

By PRABHANJAY KUMAR | August 22, 2025 9:18 PM

नासरीगंज. थाना क्षेत्र के विक्रम बिगहा गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी छठिहार के अवसर पर डीजे बजाने को ले दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट में लाठी डंडे, ईंट पत्थर भी चले. इस मारपीट में फायरिंग होने की भी मामला प्रकाश में आया हैं. वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में प्रथम पक्ष के काशीनाथ सिंह, सुरेश सिंह, राजेश सिंह व द्वितीय पक्ष के प्रमोद सिंह बताये जाते हैं. गिरफ्तार सभी आरोपित विक्रम बिगहा गांव के निवासी हैं. घटना के बाद प्रथम पक्ष से प्रेमचंद सिंह द्वारा स्थानीय थाने में दिये आवेदन में विक्की कुमार, विनय कुमार, विगन कुमार, मनीष कुमार, उपेंद्र सिंह व प्रमोद सिंह पर नामजद प्राथमिक दर्ज करायी है. द्वितीय पक्ष से दिये आवेदन में उपेंद्र सिंह ने प्रेमचंद सिंह, काशीनाथ सिंह, राहुल सिंह, राजेश सिंह, सुरेश सिंह व डोमपाल सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि विक्रम बिगहा गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी छठिहार के अवसर पर डीजे बजाने को ले दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों ने आवेदन देकर 12 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर दोनों पक्षों से चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है