बेहतर काम करने वाले डेढ़ दर्जन स्वास्थकर्मी हुए सम्मानित

जिले में परिवार नियोजन में बेहतर कार्य करने पर राज्यस्वास्थ समिति ने दिया सम्मान

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 11:19 PM

फोटो-19- सदर अस्पताल में सम्मानित होने के बाद स्वास्थकर्मी. प्रतिनिधि, सासाराम सदर जिले में परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को शनिवार को सम्मानित किया गया. उक्त सम्मान समारोह शहर के एक नीजी होटल में राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से बिहार सरकार के निर्देश पर आयोजित किया गया. जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक परिवार नियोजन में बेहतर कार्य करने वाले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 आशा कर्मी, एक आशा फैसिलिटेटर, छह नर्सिंग स्टाफ व तीन सीएचओ को सम्मानित किया गया. इस दौरान एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन में लगातार बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें छोटे कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक का बेहतर योगदान देखने को मिलता है. ऐसे समारोह से स्वास्थकर्मीयों का उत्साह बढ़ता है. इससे सभी और बेहतर करने का प्रयास करते हैं. ताकि परिवार नियोजन में और बेहतर परिणाम मिल सके और राज्य में रोहतास जिला अच्छा स्थान प्राप्त कर सके. मौके पर मौजूद डीपीएम अजय कुमार ने भी वहां मौजूद आशा कर्मी, एएनएम , सीएचओ व बीसीएम को परिवार नियोजन में महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी व अस्थायी परिवार नियोजन को बढ़ावा देने पर बल दिया. इन्हे मिला सम्मान महिला बंध्याकरण में आशा कर्मी पूनम देवी, प्रमिला देवी व पुरुष नसबंदी में आशा कर्मी चंद्रावती देवी, सुमन देवी को सम्मानित किया गया. पीपीआइयूसीडी के लिए आशा कर्मी पूजा कुमारी, शोभा कुमारी को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा आइयूसीडी के लिए आशा कर्मी रिंकी देवी, अंतरा के लिए आशा कर्मी नसीमा खातून कांट्रेसेप्टिव डिस्ट्रीब्यूशन के लिए मीरा कुमारी, कंडोम डिस्ट्रीब्यूशन के लिए ममता कुमारी, दो बच्चों के बीच अंतर के लिए रेणु कुमारी, किरण कुंवर व शोभा कुमारी को सम्मानित किया गया. वहीं, फैमिली प्लानिंग काउंसलिंग के लिए नुजहत प्रवीण, प्रीति कुमारी को आशा फैसिलिटेटर रिंकू कुमारी को महिला बंध्याकरण करने वाली डॉ मनी कुमारी, डॉ माधवी निधि, डॉ कंचन कुमारी, डॉ मायरा इरम, पुरुष नसबंदी के लिए डॉ असित रंजन को भी सम्मान मिला. पीपी आइयूसीडी लगवाने के लिए प्रेरित करने वाली कोचस की एएनएम प्रमिला कुमारी को लगातार छठी बार सम्मान मिला. वहीं, एएनएम अनीता कुमारी, सविता कुमारी व गीता कुमारी को सम्मानित किया गया. जननी से डॉ ब्रजेश कुमार, सूर्या क्लिनिक के जिला प्रबंधक संजय कुमार भी सम्मानित हुए. सम्मान के बाद खिले चेहरे स्वास्थ्यकर्मी सम्मान समारोह में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित आशा कर्मी, एएनएम व चिकित्सकों में उत्साह देखा गया. सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ कंचन कुमारी ने कहा कि यह सम्मान हौसला बढ़ाने का कार्य करता है. वहीं, डॉ माधवी निधि ने भी वरीय अधिकारियों व राज्य स्वास्थ्य समिति का सम्मान के लिए सराहना की. कर्मीयों ने कहा कि ऐसे समारोह आयोजित कर सम्मान मिलने से छोटे पद की कमियों को भी प्रेरणा मिलती है. इससे कि वे बेहतर कर सकें. मौके पर डीआईओ डॉ आर के पी साहू, डीपीसी संजीव मधुकर, लेखा प्रबंधक अभिजीत गौरव, पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर (संचारी रोग) हेमंत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है