Sasaram News : बिजली तार की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, एक जख्मी

थाना क्षेत्र के धेनुठा गांव में मंगलवार को बिजली करेंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी.

By PRABHANJAY KUMAR | August 26, 2025 9:24 PM

कोचस. थाना क्षेत्र के धेनुठा गांव में मंगलवार को बिजली करेंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. वहीं, इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान धेनुठा गांव निवासी 65 वर्षीय कामेश्वर सिंह यादव के रूप में की गयी, जबकि इस घटना में बबन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया, जहां चिकित्सकों ने कामेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बबन सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची कोचस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों लोग धान लगे खेत का पटवन करने गांव के बधार में जा रहे थे. इस दौरान 440 वोल्ट के धारा प्रवाह तार की चपेट में आने से वे लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी लाया, जहां मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने एक को मृत घोषित कर दिया. अपर थानाध्यक्ष विजय बैठा ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा अंत्येष्टि संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है