Sasaram News : सदर अस्पताल में समय से नहीं पहुंचते कई विभाग के चिकित्सक

प्रभात खबर ने सोमवार को ओपीडी के सभी विभागों का दौरा किया, तो कही चिकित्सक अपने कक्ष में बैठे मिले, तो कई कक्ष में कुर्सियां खाली मिलीं.

By PRABHANJAY KUMAR | August 18, 2025 9:14 PM

सासाराम सदर. सदर अस्पताल में कई विभाग के चिकित्सक समय से अपने वार्ड में नहीं पहुंचते हैं. प्रभात खबर ने सोमवार को ओपीडी के सभी विभागों का दौरा किया, तो कही चिकित्सक अपने कक्ष में बैठे मिले, तो कई कक्ष में कुर्सियां खाली मिलीं. सदर अस्पताल का ओपीडी शुरु होने का समय सुबह 9:00 बजे निर्धारित है. उक्त समय से पहले ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लग जाती है. रजिस्ट्रेशन के बाद मरीजों की जांच होती है. उसके बाद ही संबंधित चिकित्सक से मिल मरीज अपना इलाज कराते हैं. सोमवार को टीम सुबह 10:17 बजे दवा काउंटर पर पहुंची, जहां मरीज कतारबद्ध थे और दवा की वितरण भी हो रही थी. उसके बाद 10:19 बजे ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पहुंचने के बाद रजिस्ट्रेशन तो शुरू था. लेकिन, मरीजों की लंबी लाइन लगी थी. 10:21 बजे दंत विभाग पहुंचा, जहां चिकित्सक डॉ नुरेश आलम अपने कक्ष में मरीजों का इंतजार कर रहे थे. 10:22 बजे सामान्य विभाग में डॉ मनीष कुमार मौजूद थे. 10:27 बजे अस्थि विभाग में चिकित्सक मरीजों की जांच कर रहे थे. 10:30 बजे पोस्टमार्टम और जख्म प्रतिवेदन तैयार करने वाले कमरा में कोई नहीं था. 10:32 बजे कैंसर विभाग में अपने कक्ष से चिकित्सक गायब मिली. लेकिन, वहां उपस्थित एक महिला चिकित्सक द्वारा उन्हें कैंप में जाने की बात कही गयी. जबकि, सोमवार को स्वास्थ्य विभाग का कही कैंप नहीं था. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने बताया ओपीडी में सभी चिकित्सक व कर्मी ससमय पहुंचते हैं. समय-समय पर अस्पताल की जांच की जाती है. जहां कमी पायी जाती है तो संबंधित चिकित्सक व कर्मियों को कमी को दूर करने के लिए निर्देशित किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है