Sasaram News : गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में स्वस्थ वृद्धावस्था पर हुई चर्चा
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड एंड हेल्थकेयर साइंसेज के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से स्वस्थ वृद्धावस्था विषय पर चर्चा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ
सासाराम ऑफिस. विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के मौके पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड एंड हेल्थकेयर साइंसेज के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से स्वस्थ वृद्धावस्था विषय पर चर्चा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं को बुजुर्गों की जीवन शैली में सुधार और उन्हें सहज बनाने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह व प्रतिकुलपति डॉ जगदीश सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि वर्तमान समय में फिजियोथेरेपी एक महत्वपूर्ण चिकित्सा विद्या बन चुकी है. बढ़ती उम्र के बाद लगभग सभी लोगों को इसकी आवश्यकता पड़ती है. उन्होंने कहा कि यह उपचार पद्धति बिना औषधि का उपयोग किए शारीरिक समस्याओं को दूर करने में सक्षम है. चाहे मरीज हड्डी फ्रैक्चर का हो या अन्य शारीरिक दर्द से जूझ रहा हो, फिजियोथेरेपी सभी मामलों में प्रभावी साबित हो रही है. नारायण मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभागाध्यक्ष व छात्र कल्याण डीन डॉ अंशुमान ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिजियोथेरेपी सेवाओं की बड़ी मांग है. इस क्षेत्र के छात्र अपने कौशल और सामर्थ्य से स्वतंत्र रूप से कार्य कर ख्याति अर्जित कर सकते हैं. संकाय डीन डॉ नीरज कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आभार प्रकट किया. कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ कुमार आलोक प्रताप एवं नारायण केयर प्रभारी डॉ अवनीश रंजन ने भी संबोधित किया. इस मौके पर पैरामेडिकल के शिक्षक गण मौजूद थे. सप्ताह भर चलने वाले फिजियोथेरेपी शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर प्रेजेंटेशन, वाद-विवाद व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
