Sasaram News : पौधारोपण में निजी स्कूलों को भागीदारी बढ़ाने का निर्देश

एक पेड़ मां के नाम अभियान को शत प्रतिशत करने व बाल परिवहन समिति की प्रगति समीक्षा को लेकर शनिवार को श्री शंकर उच्च माध्यमिक प्लस टू स्कूल तकिया सभागार में बैठक हुई.

By PRABHANJAY KUMAR | September 6, 2025 9:18 PM

सासाराम ऑफिस. एक पेड़ मां के नाम अभियान को शत प्रतिशत करने व बाल परिवहन समिति की प्रगति समीक्षा को लेकर शनिवार को श्री शंकर उच्च माध्यमिक प्लस टू स्कूल तकिया सभागार में बैठक हुई. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान रोहित रोशन की देखरेख में आयोजित बैठक को एआरपी पंकज कुमार ने संबोधित किया. बैठक में निजी स्कूलों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिया गया. पंकज कुमार ने कहा कि जिला एक पेड़ मां के नाम अभियान में प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट में तो नंबर वन पर है, लेकिन जिला रैंकिंग में अब भी चौथे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि जिले में संचालित 2832 स्कूलों में से 2295 स्कूल सरकारी हैं और 537 प्रस्वीकृत निजी स्कूल हैं. उक्त स्कूलों में से मात्र 2450 स्कूलों ने ही अब तक पौधा लगाना शुरू किया है, जबकि पौधा लगाने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक ही निर्धारित है. ऐसे में टारगेट 198240 पेड़ों को लगाने के लक्ष्य में हम लोग 93239 पेड़ लगाकर काफी पीछे हैं. हमें शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना है. उन्होंने निजी स्कूलों से कहा कि लगभग सभी सरकारी स्कूलों में पौधे लगाने का कार्य शुरू हो चुका है. बस प्रस्वीकृत निजी स्कूल ही पीछे छूट रहे हैं. जिसका कवर करना हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि सबसे खराब प्रदर्शन डेहरी, दावथ, रोहतास, संझौली, सूर्यपुरा, नासरीगंज और सासाराम का है. वहीं, करगहर, दिनारा, राजपुर, कोचस व नोखा का वर्क्स जारी है. चेनारी, शिवसागर, बिक्रमगंज, अकोढ़ीगोला अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सबसे बेहतरीन कार्य काराकाट, नौहट्टा व तिलौथू प्रखंड के स्कूलों द्वारा किया जा रहा है. यहां 91 से 98 प्रतिशत तक पौधारोपण कार्य हो चुका है. उन्होंने सभी से अपील की कि जल्द से जल्द पौधारोपण का कार्य अपने अपने स्कूलों में संपन्न करा, राज्य स्तर पर नंबर वन लाने का कार्य करें. वहीं, परिवहन समिति की भी चर्चा हुई. मौके पर निजी स्कूलों के प्रबंधक, संचालक, प्रधानाध्यापक, प्राचार्य आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है