sasaram News : उम्र कच्ची पर जुबान पक्की, हर घर नौकरी देने का वादा है : तेजस्वी

जिले के सासाराम, दिनारा, संझौली, अकोढ़ीगोला व नोखा में की सभा, महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में मांगे वोट

By PANCHDEV KUMAR | November 9, 2025 9:39 PM

सासाराम ग्रामीण/प्रभात खबर टोली. जिले में विभिन्न पांच जगहों पर रविवार को प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की जनसभा हुई. उन्होंने संबोधन में कहा कि अभी भले ही राजनीति में उम्र कच्ची है. लेकिन, जुबान पक्की है. यदि मेरी सरकार आयी, तो हर घर नौकरी का वादा है. इसके साथ माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को एक साल की पूरी राशि 30 हजार रुपये एक मुस्त उनके खाते में भेजी जायेगी. उन्होंने ने कहा कि सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को माताओं व बहनों के खाते में एक साल का पूरी राशि खाते में डाल दी जायेगी. गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये और पेंशन पंद्रह सौ रुपये और किसान भाई लोग को कृषि के लिए बिजली कि सेवा फ्री कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और 20 वर्षों से सत्ता में काबिज एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकना है. तेजस्वी यादव दिनारा विधानसभा के राजद प्रत्याशी राजेश यादव, संझौली में काराकाट विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी अरुण सिंह, नोखा से राजद प्रत्याशी अनीता देवी व अकोढ़ीगोला में आयोजित जनसभा में डेहरी विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी गुडु चंद्रवंशी व सासाराम के बाराडिह मैदान में आयोजित जनसभा से सत्येंद्र साह के पक्ष में जनता से समर्थन मांगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश के भ्रष्ट, निकम्मी, महा जंगलराज के मुखिया नीतीश कुमार की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है. रोज हत्या हो रही है, रिश्वत खोरी चरम पर है. नीतीश कुमार, लालू राज का राग अलाप कर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मतदाता उनको नकार रही हैं. केंद्र सरकार की बात करें तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों को पांच किलो अनाज व महिलाओं के खाते में दस हजार रुपये देकर, सरकारी राशि से वोट खरीदने का कम कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है