Sasaram News : चोरी के ऑटो समेत लाखों रुपये के सामान के साथ शातिर गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के मौनाटोला गांव में पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी की, जहां ऑटो समेत लाखों रुपये के चोरी के सामान के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
नोखा. थाना क्षेत्र के मौनाटोला गांव में पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी की, जहां ऑटो समेत लाखों रुपये के चोरी के सामान के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि उक्त गांव निवासी अनिल चौधरी के यहां चोरी की सामग्री छुपा कर रखने की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआइ विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां चोरी की सामग्री के साथ अनिल के बेटा पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके घर से एसएफ कंपनी का बैट्री जिसका मॉडल न-42 एस 88एल-88 एएच है. एडो कंपनी का बैट्री जिसका मॉडल न-376एए5 केसीए 02एस28680 150 एएच, एक एलजी कंपनी का 55 इंच का एलइडी टीवी, जिसका मॉडल न-55यूआर 7500 पीएसी, 150 डब्लू, असेम्बल स्टेबलाइजर 7.5 केवीए, असेम्बल स्टेपलाइजर 10 केवी, वरुणा कंपनी के 10 केवीए का पानी वाला मोटर. आहूजा कंपनी का एंपलीफायर मॉडल एसएसए 250 डीपी, एक सैमसंग कंपनी का एलइडी जिसका मॉडल एफएचडी 1080 पी, स्किल कंपनी का ब्लोअर मॉडल एफ 015860024, 600 डब्लू, आठ किलो फ्लैक्सिबल तार, ड्रिल मशीन बॉस कंपनी का मॉडल बीएसबी 501508, एक हैमर मशीन स्विड कंपनी का जिसका मॉडल एसवी26 एच, 2000 वाट, कंपनी का कटर मशीन मॉडल एनबीटीएसी 125बी, 1250, फोर्ड कंपनी का कटर मशीन मॉडल एजी 424093604, 750 वाट, बॉस पावर का कटर मशीन मॉडल एचआरएजी, 850 वाट जोरडेक कंपनी का ड्रिल मशीन, फोर्ट कंपनी का 23 कटर मशीन का ब्लेड, रूम हीटर जिसका, दो चादरा काटने वाला कैची, एक एक्साइड कंपनी का बैट्री मॉडल ए1एच 4 एफ128874 , 240 एच व मालवाहक पियाजियो ऑटो बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की चोरी में संलिप्तता, उसके गैंग समेत आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
