बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, मामी ने 3 साल के मासूम को जहर देकर मार डाला

Crime News: एक महिला ने अपने ही तीन साल के भांजे को दूध-रोटी में जहर मिलाकर मार डाला. परिवार में दूध और ऑपरेशन के खर्चे को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी मामी ने यह खौफनाक कदम उठाया.

By Abhinandan Pandey | February 19, 2025 10:33 AM

Crime News: बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के धरगना गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने ही तीन साल के भांजे को दूध-रोटी में जहर मिलाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी महिला नेहा कुमारी और उसकी चचेरी सास गुलाबो देवी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बच्चे का मामा फरार बताया जा रहा है.

क्या था पूरा मामला?

मृतक सत्यम कुमार की उम्र महज 3 साल थी. वह पड़रिया गांव निवासी शैलेंद्र कुमार का बेटा था. वह अपनी मां खुशबू कुमारी के मायके में रह रहा था. बच्चे के नाना मंगरू के मुताबिक, नेहा कुमारी अपनी ननद के ऑपरेशन में खर्च हुए 20,000 रुपये को लेकर नाराज थी. इसी गुस्से में उसने गुलाबो देवी से जहर मंगवाया और दूध-रोटी में मिलाकर मासूम को खिला दिया. उसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दूध के लिए हुआ था विवाद, फिर लिया खौफनाक कदम

मंगरू ने बताया कि घर में रोजाना आधा किलो दूध ही आता था, जिसमें से सत्यम भी दूध पीता था. शुक्रवार सुबह दूध को लेकर घर में विवाद हुआ था. इसी दौरान नेहा ने अपनी चाची सास के जरिए जहर मंगाया और बच्चे को खिला दिया. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. सभी लोग सदमे में है.

Also Read: ‘सरेंडर कर दो वरना गोली मार देंगे’, पटना गैंगवार पर 5 घंटे तक चले ऑपरेशन की पूरी कहानी पढ़िए

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और नेहा कुमारी और गुलाबो देवी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे का मामा फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें