Sasaram News : रामनगर में आपसी विवाद में मारपीट, पांच जख्मी
दावथ थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी.
सूर्यपुरा. दावथ थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से एक महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. जबकि, गंभीर रूप से जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया रामनगर गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में एक पक्ष के दो व दूसरे पक्ष से एक महिला सहित तीन व्यक्ति जख्मी हो गये हैं. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पहले पक्ष के दो व दूसरे पक्ष के दो व्यक्ति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें सुनील कुमार, प्रियांशु कुमार तथा देव कुमार सिंह व रंजन कुमार को गिरफ्तार कर थाने लाया है. मामले में विधि सम्मत कार्रवाई कर दोनों पक्षों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
