Sasaram News : राहुल गांधी के पुतला दहन में भिड़े भाजपाई, एक पुतले को दो जगह फूंका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के अपमान से भड़के भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी के पुतला दहन कार्यक्रम में आपस में ही भिड़ गये.

By PRABHANJAY KUMAR | August 29, 2025 9:23 PM

सासाराम कार्यालय. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के अपमान से भड़के भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी के पुतला दहन कार्यक्रम में आपस में ही भिड़ गये. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय से करीब 100 मीटर दूर पुरानी जीटी रोड पर स्थित न्यू एरिया चौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन करना था. जहां भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया पुतला में आग लगाये, तो पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद भड़क उठे. आग लगे पुतले को उठाया, उसे बुझा कांग्रेस कार्यालय की ओर चल पड़े. जहां पहुंच कार्यालय के गेट पर राहुल गांधी का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सचिन कुमार सिंह कुशवाहा, डॉ शिवनाथ चौधरी, संतोष कुमार, संदीप कुमार सोनी, विवेक कुमार, सनी देवल, प्रिंस राज, रजनीश वर्मा, सुधीर चंद्रवंशी, जिला पार्षद रेशमा कुमारी आदि उपस्थित थे. भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक को सुनायी खरी-खोटी तुम लोग फोटो खींचवाता है. तुम लोग डरपोक हो. तुम लोग बेईमान हो. कांग्रेस कार्यालय पर पुतला जलाना था. यहां नहीं. और यह कहते हुए पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक मुरारी प्रसाद गौतम व पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया सामने से अधजले पुतला को खींच लिया. जवाहर प्रसाद की बातों को सुन रामेश्वर प्रसाद चौरसिया सिर्फ इतना ही कह पाये. ठीक है, लेकर जाइए. और जवाहर प्रसाद जलते पुतला को लेकर कांग्रेस कार्यालय की ओर निकल पड़े. भाजपा युवा मोर्चा ने फूंका पुतला शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला फूंका. पुतला दहन के मौके पर भायुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, डॉ विनोद सिंह उज्जैन, संतोष सिंह, कपिलदेव चौधरी, सुरेंद्र पांडेय, राम अवधेश सिंह, विनीत कुमार, राकेश श्रीवास्तव, श्याम किशोर प्रजापति, आनंद खरवार, दिलिप कुमार, सोनू कुमार, दीपक चौरसिया आदि थे. विश्व नेता के विरुद्ध ऐसी भाषा को बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा : संतोष पटेल फोटो-प्रेस वार्ता में उपस्थित भाजपा नेता सासाराम कार्यालय. पुतला दहन कार्यक्रम के बाद शहर के सत्यम प्लेस में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने कहा कि कांग्रेस के मंच से विश्व नेता के रूप में स्थापित प्रधानमंत्री के परिवार के विरुद्ध जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया और राहुल गांधी ताली बजा रहे थे, इस कृत्य को बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा. वहीं, पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने कहा कि मर्यादा को तोड़ा जा रहा है. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. पारिवारिक पार्टी को भाजपा का लोकतंत्र बर्दाश्त नहीं हो रहा है. वे भाषा की मर्यादा तोड़ने वाले की बदनामी होती है. शायद यही सब कारण है कि देश में मात्र तीन राज्यों तक कांग्रेस सिमट चुकी है. कांग्रेस की सभा में ऐसी भाषा का प्रयोग और उनके नेता का ताली बजाना, देश की संस्कृति के विपरीत है. जनता देख-सुन रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है