Sasaram News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने बनायी नयी पहचान : उमेश

भलुनीधाम में शनिवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को 2020 के विधानसभा चुनाव में हुए बिखराव को पाटने व आगामी चुनाव में एकजुट होकर जीत सुनिश्चित करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है

By PRABHANJAY KUMAR | September 13, 2025 9:37 PM

दिनारा. दिनारा विधानसभा क्षेत्र के भलुनीधाम में शनिवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को 2020 के विधानसभा चुनाव में हुए बिखराव को पाटने व आगामी चुनाव में एकजुट होकर जीत सुनिश्चित करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. इस सम्मेलन में एनडीए के तमाम घटक दलों के नेता एक मंच पर आये और कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा एनडीए की सरकार प्रदेश और देश दोनों को विकास की नयी ऊंचाइयों तक ले जा रही है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 से सत्ता संभालने के बाद समाज के हर तबके के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए लगातार काम किया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, आधारभूत संरचनाओं और रोजगार सृजन के क्षेत्र में बीते 20 वर्षों में बिहार ने नयी पहचान बनायी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व करार देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत और विकसित बिहार का सपना इसी जोड़ी के दम पर साकार होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री के हालिया फैसलों का उल्लेख करते हुए कहा कि महिला रोजगार योजना, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, पांच साल में एक करोड़ रोजगार सृजन जैसे निर्णय नीतीश कुमार की जनहितकारी नीतियों का प्रमाण हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव हाफ पैंट पहनकर घूमते थे, तभी से नीतीश कुमार जनता के हित में ऐतिहासिक फैसले ले रहे हैं. बिना काम किये श्रेय लेने वालों के झांसे में प्रदेश की जनता कभी नहीं आयेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि दिनारा विधानसभा में आगामी चुनाव में जीत का झंडा बुलंद करना है. कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं और यह सुनिश्चित करें कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले. मंत्री व पूर्व सांसद ने भी किया संबोधित इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा कि इस बार दिनारा में हर हाल में एकजुटता बना कर इस सीट की गरिमा को लौटाना है. वहीं, सीवान की पूर्व सांसद कविता सिंह ने कहा कि एनडीए की मजबूती ही बिहार की प्रगति की गारंटी है. इसके अलावा सम्मेलन को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, रालोमो संसदीय दल के नेता आलोक सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश कुमार, लोजपा (आर) के अजीत राय, हम पार्टी के सुनील चौबे, विद्यानंद विकल सहित अन्य नेताओं ने भी सम्मेलन को संबोधित किया और सभी ने एनडीए कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में एकजुट रहने का संकल्प लेने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष पटेल ने की. संचालन राजकुमार शर्मा ने किया. सम्मेलन में एनडीए के सभी दलों के जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है