Sasaram News : पंचायत समिति की बैठक में 150 योजनाओं को मिली स्वीकृति
प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख रिंकी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आहूत की गयी.
करगहर. प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख रिंकी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आहूत की गयी. इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 150 अनुरूप योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी. इसमें नाली गली, आगनबाड़ी, चैकडैप, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई विभागों से जुडे कार्य शामिल है. इस संबंध में बीडीओ अजित कुमार ने कहा कि फिलहाल चयनित सभी योजनाएं फंड नहीं होने के चलते ऑफ लाइन ही लिया गया है. इन योजनाओं को फाइनल स्वीकृति ऑनलाइन ही मिलेगी. वहीं, बैठक शुरू ही पंचायत प्रतिनिधियों ने शौचालय राशि की भुगतान में विलंब को लेकर नाराजगी जताते हुए शौचालय निर्माण करा चुके लाभुकों के खाते में शीघ्र राशि भुगतान कराने की मांग की. अधिकांश मुखियाओं ने आवास योजना में चयन के लिए लाभुकों द्वारा किये गये सेल्फ सर्वे की जांच कराने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सेल्फ सर्वे की जांच करायी जा रही है, लेकिन आवास सहायकों द्वारा पैसे लेकर वैसे लोगों को भी आवास योजना में जीयो टैग किया गया है जो किसी भी हाल में आवास योजना लेने की आहर्ता पूरा नहीं करते. मुखियाओं ने इसकी भी बारीकी से जांच कराने और गलत लोगों का जीओ टैग करने वाले आवास सहायकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. कई सदस्यों ने सीएचसी में मरीजों की देखरेख करने वाले परिजनों को रहने की व्यवस्था नहीं होने पर चिंता जताते हुए परिजनों के रहने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की. सदस्यों ने अस्पताल परिसर में शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग की. सदस्यों ने वैसे वार्डों जहां ऑगनबाड़ी केंद्र नहीं खोला गया है, उन वार्डों में शीघ्र आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की. मुखिया संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सबसे अधिक रिक्तियां सामान्य श्रेणी के बहुलता वाले वार्डों में है, जहां आगंनबाड़ी केंद्र खोलने में सरकार भेदभाव कर रही है. सदस्यों ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दाखिल खारिज और परिमार्जन के नाम पर राजस्व कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर आम जनों से पैसा लेने के लिए उन्हें महीनों तक परेशान करते है. अंचल कार्यालय में कोई भी काम बगैर पैसा लिए नहीं हो रहा है. इस पर सीओ अजित कुमार ने कहा कि कि राजस्व महा अभियान के तहत 16 अगस्त से राजस्व कर्मी घर- घर जाकर जमाबंदी सुधार का कार्य करेगे. जो भी खामियां होगी उसका त्वरित निष्पादन किया जायेगा. राशनकार्ड से लाभुकों का नाम काटने पर जताया विरोध सदस्यों ने राशनकार्ड से 4132 लाभुकों का नाम काटे जाने पर विरोध जताते हुए कहा कि सरकार अपनी गलती को छुपाने के लिए वैसे जरूरतमंद लोगों का नाम काट रही है. इस संबंध आपूर्ति पदाधिकारी श्रीराम मिश्रा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का नाम काटने में भेदभाव नहीं किया गया है. उन्हीं लोगों का नाम काटा गया है जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा ले रहे हैं. बैठक में बीडीओ अजित कुमार, बीपीआरओ सुमित कुमार, सीओ अजित कुमार, जेइ पीयूष कुमार, एमओ श्रीराम मिश्रा, उपप्रमुख धर्मशीला देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, मुखिया राजू कुमार सिंह, वरुण कुमार सिंह, निरंजन चौरसिया, सजदा बेगम, विभा राय, अशोक कुमार सिंह, गुलबास पांडेय, रामविलास राम, बीडीसी सदस्य दुर्गेश ओझा, धनजी नोनिया, गुडिया देवी, कृष्ण अवतार गुप्ता, पुष्पा देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
