Sasaram News : बिक्रमगंज में प्रशासन ने तेज किया अतिक्रमण हटाओ अभियान
बिक्रमगंज नगर पर्षद क्षेत्र में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दुकानदारों और नगर प्रशासन के बीच खींचतान तेज हो गयी है
बिक्रमगंज. बिक्रमगंज नगर पर्षद क्षेत्र में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दुकानदारों और नगर प्रशासन के बीच खींचतान तेज हो गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार के आदेश पर 19 अगस्त से शुरू हुए इस अभियान के तहत सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले, खोमचे और दुकानें हटायी जा रही हैं. अभियान की निगरानी के लिए नगर पर्षद, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम बनायी गयी है. पहले दिन सासाराम रोड में तेंदुनी से काव नदी पुल तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. आज की कार्रवाई में प्रशासन की ओर से सबसे महत्वपूर्ण कार्य मीट मछली और मुर्गा दुकान के लिए चिह्नित स्थल को बुलडोजर से तोड़ कर एक बराबर कर दिया. प्रशासन का कहना है कि अब एक ही जगह पर ये तीनों प्रकार की दुकानें रहेगी. हालांकि, इस कार्रवाई से प्रभावित दुकानदारों में असंतोष देखा जा रहा है. दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन की कार्यशैली में दूरदर्शिता की कमी है. मटन दुकानदार नसीम कुरैशी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब सावन के महीने में पूरे एक महीने तक दुकानें बंद थीं, तभी स्थायी स्थल निर्धारण कर दिया जाना चाहिए था. अब बार-बार दुकानें हटवाना केवल परेशानी बढ़ाने जैसा है. प्रशासन जो भी करे, स्थायी समाधान करे, ताकि हमें बार-बार दिक्कत का सामना न करना पड़े. सब्जी विक्रेता शिवमुनि साह ने भी स्थायी व्यवस्था की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन कोई ठोस कार्ययोजना बनाकर कदम उठाये, तो किसी को कोई शिकायत नहीं होगी. उनका कहना था कि अस्थायी व्यवस्था से रोज-रोज विवाद और असुविधा बढ़ती है. लेकिन दूसरी ओर स्थिति यह है कि अभियान के शुरू होने के महज दो घंटे बाद ही सड़कों पर ठेला-खोमचे वालों ने फिर से कब्जा जमा लिया. इससे यह साफ झलक रहा है कि बिना स्थायी समाधान के यह अभियान टिकाऊ नहीं साबित हो पा रहा है. दुकानदारों को देना पड़ता है 15 रुपये रोजाना एक दुकानदार ने नगर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग वेंडर जोन के अंदर ठेले लगाते हैं, जहां नगर पर्षद द्वारा निर्धारित ठेकेदार रोजाना 15 रुपये वसूलता है. लेकिन वेंडर जोन से बाहर ठेला लगाने वालों से भी उतना ही वसूला जाता है. जब हम नियमानुसार चलते हैं और बराबर शुल्क देते हैं, तो बाहर वाले पर कोई रोक क्यों नहीं लगती? प्रशासन को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए. दुकानदारों की समस्या से डीएम को कराया अवगत इस बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रितेश राज ने सासाराम में जिला पदाधिकारी उदिता सिंह से मुलाकात कर दुकानदारों की समस्याओं को उनके संज्ञान में रखा. उन्होंने कहा कि बार-बार दुकान हटवाये जाने से छोटे दुकानदारों के सामने जीविकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने मांग की कि नगर में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदार भाइयों के लिए स्थायी समाधान खोजा जाये. इस पर जिला पदाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि अभियान के दौरान छोटे दुकानदारों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाये जायेंगे और समस्या का समाधान तलाशा जायेगा. सभी की एक ही मांग, हो स्थायी समाधान बिक्रमगंज नगर क्षेत्र में चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान जहां आम नागरिकों के हित में है, वहीं दुकानदारों की रोजी-रोटी पर भी सीधा असर डाल रहा है. प्रशासनिक कदम और दुकानदारों की मांगें इस ओर इशारा करती हैं कि अब समय आ गया है जब नगर को एक स्पष्ट और स्थायी कार्ययोजना बनानी होगी, ताकि अतिक्रमण हटाने और जीविका चलाने दोनों के बीच संतुलन कायम हो सके. बोले एसडीएम— प्रशासन की ओर से एसडीएम प्रभात कुमार ने कहा कि यह अतिक्रमण मुक्त अभियान आम नागरिकों की सुविधा और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए चलाया जा रहा है. अभियान अगले चार दिनों तक चलेगा और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
