प्रशासन चौकस, सोशल मीडिया और किरायेदारों पर पैनी नजर

Sasaram news. शनिवार को डीएम उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम कार्यालय में प्रेसवार्ता कर सभी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी. डीएम ने कहा कि सीमा पर हमारे जवान पाकिस्तान के हमलों का जवाब दे रहे हैं.

By ANURAG SHARAN | May 10, 2025 6:22 PM

राष्ट्र सर्वोपरि. विद्वेष फैलाने वाले पोस्ट न करें : डीएमबॉर्डर पर तनाव के मद्देनजर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

फोटो-02-प्रेसवार्ता में शामिल डीएम उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार व अन्य.

प्रतिनिधि, सासाराम नगरऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. देश के सीमावर्ती इलाकों में दहशत फैलाने के लिए लगातार हमले कर रहा है. इसको लेकर सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. जिलों में भी प्रशासन अलर्ट है. इसके मद्देनजर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. शनिवार को डीएम उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम कार्यालय में प्रेसवार्ता कर सभी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी. डीएम ने कहा कि सीमा पर हमारे जवान पाकिस्तान के हमलों का जवाब दे रहे हैं. देश की अन्य सीमाओं पर भी चौकसी बरती जा रही है. हमारा जिला किसी भी दूसरे देश के बॉर्डर से नहीं लगता है, फिर भी सोशल मीडिया और किरायेदारों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इस वक्त हम सबके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. इसलिए कोई भी सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट न करें, जिसकी वजह से समाज में विद्वेष फैले.

लगातार चेकिंग अभियान चला रही पुलिस : एसपी

वहीं, प्रेसवार्ता में एसपी रौशन कुमार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गलत अफवाह फैलाने वाले न्यूज सोर्स पर विश्वास न करें. ऐसा कोई भी वीडियो शेयर न करें, जिसकी वास्तविक जानकारी आपको न हो. सोशल मीडिया पर कोई भी चीज देखकर प्रतिक्रिया देने से बचें. अगर आपको गलत लग रहा है, तो उसकी सूचना संबंधित थाने या साइबर अपराध के नंबर पर फोन कर सूचित करें. साथ अपने आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो उसकी सूचना पुलिस को दें. इस समय आपकी एक छोटी से गलती की वजह से समाज में गलत धारण बन सकता है. पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. वाहनों की जांच के साथ-साथ होटलों में ठहरने वाले लोगों की भी शिनाख्त की जा रही है.

सुरक्षा और चिकित्सा दुरुस्त करने का निर्देश

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर डीएम उदिता सिंह ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित समीक्षा की. साथ ही सभी पदाधिकारियों को विशेष परिस्थिति में तैयार रहने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के मौजूद अधिकारी को जिले में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. बैठक में एडीएम सुबोध कुमार, डीडीसी विजय कुमार पांडेय, एसडीएम सासाराम आशुतोष कुमार, नगर आयुक्त विकास कुमार सहित जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है