यूपीएचसी पर गुणवत्तापूर्ण सेवा बरकरार रखना जरूरी : डीपीसी

परिवार नियोजन को बेहतर करने को लेकर की गयी चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 9:43 PM

सासाराम ग्रामीण. शहर के एक निजी होटल में गुरुवार को सहयोगी संस्था पीएसआइ इंडिया व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक मास्टर कोच मीटिंग आयोजित की गयी. इसने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बढ़ी सुविधाओं की वजह से उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों की बढ़ती संख्या पर चर्चा की गयी. साथ ही इसे और बेहतर करने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की. बैठक में पीएसआइ इंडिया के जिला प्रबंधक (शहरी) शैलेश तिवारी ने कहा कि परिवार नियोजन में हम कैसे बेहतर करें, उसपर लगातार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फैमिली प्लानिंग को और बेहतर करने के लिए जरूरी है कि उपभोक्ता द्वारा कौन-सी सुविधा की मांग की जा रही और हम कैसे उसे पूरा कर सकते है. इसके लिए आशा कर्मी व एएनएम को भी लगातार क्षमता वर्धन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में भीड़ को कम करने के साथ साथ लोगों को अपने घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ओपीडी को बढ़ाने के लिए जिले के सभी यूपीएचसी पर बल दिया गया. बैठक में मौजूद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सकों से अपील की कि अपने अपने केंद्र पर अधिक से अधिक ओपीडी को बढ़ावा दिया जाए. प्रत्येक माह के नौ तारीख को होने वाली प्रधानमंत्री मातृत्व जांच में भी गुणवत्तापूर्ण जांच पर बल दिया गया. डीपीसी संजीव मधुकर ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व जांच को लेकर आने वाली गर्भवती महिलाओं का बेहतर और गुणवत्ता पूर्व जांच हो इसपर भी लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मातृत्व जांच में सीवियर एनीमिक पर भी बल दिया जा रहा है. उन्होंने वहां मौजूद चिकित्सकों से कहा कि अपने स्तर से सीवियर एनीमिक की जांच जरूर करें. ताकि, जिले में गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की पहचान हो सके. मौके पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बौलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहित कुमार, यूपीएचसी तकिया के डॉ बृजेश कुमार, यूपीएचसी ईदगाह डेहरी के डॉक्टर राजू मौर्य, पीपीसी संजीव मधुकर, जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी अमित कुमार, जिला लेखा प्रबंधक अभिजीत गौरव, पीएसआइ इंडिया के ज्ञान प्रकाश पांडेय, प्रिया तिवारी, बीएमएनइ अविनाश श्रीवास्तव, जिला शहरी सलाहकार तारिक अनवर के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है