Sasaram News : नौहट्टा में एनडीए के प्रदर्शन में घुसायी भैंस, चलीं लाठियां

नौहट्टा थाना के सामने गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में भैंस के घुसाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गया. इस दौरान लाठी चलने से कई लोगों को चोटें आयी हैं.

By PRABHANJAY KUMAR | September 4, 2025 9:45 PM

अकबरपुर/ नौहट्टा. नौहट्टा थाना के सामने गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में भैंस के घुसाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गया. इस दौरान लाठी चलने से कई लोगों को चोटें आयी हैं. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में से किसी ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान कुछ भैसें सड़क पर आ गयीं. इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी ने मामले को शांत करा दिया. अभी तक किसी पक्ष ने कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, थाना के सामने एनडीए कार्यकर्ता सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच एक पशुपालक अपनी भैंस लेकर आ गया. भैंसों को हटाने को लेकर पशुपालक व एनडीए कार्यकर्ताओं में बहस हुई, जो झगड़े में बदल गया. इधर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक चौबे ने बताया कि राजद के कार्यकर्ता बौखलाए हुए हैं. वे चाहते हैं कि बिहार में फिर से जंगलराज आ जाये. उन्हें बेधड़क गुंडागर्दी करने का मौका मिले. ये लोग राजद के नाम पर लाठी चलाते चलेंगे और दिनदहाड़े सड़कों पर आम आदमी को मारते पीटते चलेंगे. उन्होंने कहा कि इस झगड़े में गुड्डू सिंह, हरिशंकर मिश्रा, श्रीराम सिंह, चांद चौबे, अरुण चौबे, राजेश्वर प्रसाद, कृष्णा मेहता, बबलू पाठक, राम प्रवेश चंद्रवंशी आदि कार्यकर्ताओं को चोटें आयी हैं. साजिश के तहत भैंसों को सड़क के बीच में लाकर दौड़ाया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना स्थल पर मौजूद थी, लेकिन उपद्रवियों को नहीं रोक सकी. प्रदर्शन में लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सीताराम चंद्रवशी, प्रमोद चंद्रवंशी, अरुण चौबे, राम प्रवेश चंद्रवंशी, चांद चौबे, नंदमोहन साह, विजय सिंह, हरेंद्र सिंह, लल्लू सिंह, सुरेंद्र चौधरी, नीतू देवी, देवंती देवी, लीला देवी, नजमा बीबी, सोनी देवी आदि थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है