LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

स्कूल निरीक्षण के दौरान 52 शिक्षक अनुपस्थित, कटा वेतन

शनिवार को हुए स्कूलों के निरीक्षण में 52 शिक्षक-शिक्षिका बगैर सूचना के अनुपस्थित मिले हैं. हालांकि, अनुपस्थित शिक्षकों से जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने स्पष्टीकरण पूछा है. उन्हें स्कूल से गायब रहने के संबंध में बीइओ के माध्यम से जवाब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar | May 11, 2024 9:00 PM

सासाराम ऑफिस. जिले में बिना सूचना के स्कूलों से शिक्षकों के गायब रहने का सिलसिला फिर बढ़ने लगा है. गायब रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के बावजूद उससे कुछ शिक्षक सबक नहीं ले रहे हैं और अनुपस्थित रह रहे हैं. मानो विभाग के एसीएस केके पाठक का खौफ कम होता जा रहा है! अन्यथा कोई भी शिक्षक बिना पूर्व सूचना से स्कूलों से गायब नहीं रहने की हिम्मत नहीं करता. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शनिवार को हुए स्कूलों के निरीक्षण में 52 शिक्षक-शिक्षिका बगैर सूचना के अनुपस्थित मिले हैं. हालांकि, अनुपस्थित शिक्षकों से जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने स्पष्टीकरण पूछा है. उन्हें स्कूल से गायब रहने के संबंध में बीइओ के माध्यम से जवाब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं, डीईओ ने एक दिन का वेतन कटौती करने का भी आदेश दिया है. डीइओ ने बताया कि बगैर सूचना के गायब रहने वाले 52 शिक्षकों का वेतन काटा गया है.

इन शिक्षक-शिक्षिकाओं पर हुई है कार्रवाई

स्कूलों से बगैर सूचना के गायब रहने वाले जिन शिक्षक-शिक्षिका पर कार्रवाई की गयी है, उनमें क्रमशः बिक्रमगंज प्रखंड के सदरश कस्तर के शिक्षक संजय कुमार व धर्मेन्द्र कुमार, दावथ प्रखंड के आरपीएस हाई स्कूल कवई के प्रेम प्रकाश, अतहर अली, धर्मेंद्र कुमार सिंह, वीणा कुमारी व अनामिका कुमारी, नासरीगंज प्रखंड के जीपीएस हरिहरगंज की प्रीति कुमारी, मिडिल स्कूल शंकरपुर के रोहित कुमार, मिडिल स्कूल तुर्कवलिया की दामनी कुमारी व रंभा कुमारी, नौहट्टा प्रखंड के न्यू प्राथमिक स्कूल शंखवा के अनुज यादव, अरविंद यदव, मिडिल स्कूल तिलोखर के मनोज पाल, कामाख्या नारायण प्रसाद व कुमारी कल्पना, प्राथमिक स्कूल बनहई के सत्येन्द्र राम, नोखा प्रखंड के मिडिल स्कूल मानी के सुरेश कुमार, आशा कुमारी, कृष्णा दूबे व नीरज कुमार पांडेय, राजपुर प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल पड़रिया की लीलावती कुमारी, रोहतास प्रखंड के मिडिल स्कूल सुंदरगंज के हरिभूषण दूबे व प्राथमिक स्कूल के माधा के विमला कुमारी, सासाराम प्रखंड के प्राथमिक स्कूल करूप इंदरियाह की निगार बानो, सूर्यपुरा प्रखंड के उर्दू मिडिल स्कूल सूर्यपुरा के मो. आफताब आलम, तिलौथू प्रखंड के मिडिल स्कूल चितौली की वंदना कुमारी, शिवसागर प्रखंड के प्राथमिक स्कूल दरंगिया की प्रमिला कुमारी, कविता कुमारी व सोनिका देवी, मिडिल स्कूल मलवार के शेर बहादुर राम, प्रमोद कुमार, जसवंत कुमार, तोरनी की अंजना किरण, संजय साह, तबस्सुम जहां, रवि कुमार, विभा कुमारी व जयशंकर कुमार, मिडिल स्कूल तोरनी के अभय कुमार सिंह, चेनारी प्रखंड के कामेश्वर सिंह, शशि भूषण, संतोष कुमार वर्मा, अजीत कुमार मिश्रा, जीनत जहां, तबस्सुम परवीन, सीता राम सिंह यादव, रिंकी कुमारी, विनीता कुमारी, अखिलेंद्र कुमार अशोक, कुमारी श्वेता व कृष्णकांत सिंह शामिल हैं.

कार्यों पर लापरवाही पर आठ बीइओ का कटा वेतन

उधर, स्कूलों का निरीक्षण नहीं करने को लेकर विभिन्न प्रखंडों के आठ बीइओ के वेतन में कटौती कर दी गयी है. इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मदन राय ने दी. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार, विभिन्न निरीक्षण पदाधिकारी व कर्मियों के द्वारा स्कूलों का प्रतिदिन निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. इस क्रम में आठ प्रखंडों से एक भी शिक्षक का अनुपस्थित संबंधी पत्र प्राप्त नहीं हुआ, जिसको लेकर उक्त प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीइओ) का वेतन काटा गया है. उन्होंने बताया कि काराकाट के बीइओ मो कलीमुद्दीन, राजपुर के प्राण रंजन प्रसाद, बिक्रमगंज के सुधीरकांत शर्मा, चेनारी के लखेंद्र पासवान, नौहट्टा के सच्चिदानंद साह, रोहतास के कन्हैया कुमार, दिनारा के सरोज कुमार, सूर्यपुरा के मनोज कुमार का एक दिन का वेतन काटा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version