Sasaram News : 2295 शिक्षकों व 1520 अभिभावकों को मिलेगा समावेशी शिक्षा का प्रशिक्षण
वित्तीय वर्ष 2025-26 में समावेशी शिक्षा के तहत जिले के शिक्षकों व अभिभावकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
सासाराम ऑफिस. वित्तीय वर्ष 2025-26 में समावेशी शिक्षा के तहत जिले के शिक्षकों व अभिभावकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस कार्यक्रम में 19 प्रखंडों के 2295 स्कूल प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, नामित शिक्षक और 1520 माता-पिता, अभिभावक शामिल होंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान की ओर से जारी पत्र के अनुसार, शिक्षकों के लिए कुल 54 बैचों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा. वहीं, 38 बैचों में माता-पिता और अभिभावकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण 25 अगस्त से प्रखंड संसाधन केंद्रों पर गैर आवासीय शुरू होगा. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसका उद्देश्य छात्रों की विविध आवश्यकताओं को समझना, उन्हें उनकी जरूरतों के अनुसार सहयोग देना और समावेशी कक्षा वातावरण बनाना है. इस दौरान शिक्षकों और अभिभावकों को यह सिखाया जायेगा कि विशेष आवश्यकताओं वाले छात्रों को नियमित कक्षा में कैसे समायोजित किया जाये. इस प्रशिक्षण से शिक्षकों में समावेशी शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे छात्रों की व्यक्तिगत जरूरतों को बेहतर तरीके से समझ पायेंगे. वहीं, अभिभावकों को भी इस प्रणाली के बारे में जानकारी मिलेगी, जिससे वे अपने बच्चों की शिक्षा में अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे. शिक्षा विभाग का मानना है कि यह कार्यक्रम न केवल शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को सशक्त करेगा, बल्कि अभिभावकों को भी बच्चों के समग्र विकास में सहयोगी बनायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
