Sarkari Naukri: पटना हाईकोर्ट ने निकाली वैकेंसी, 12वीं पास हैं तो बन सकते स्टेनोग्राफर

बिहार में सरकारी नौकरी का यह अच्छा मौका है. सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए यह बेहतर विकल्प है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 9, 2022 5:27 PM

पटना. पटना हाइकोर्ट में नौकरी का अवसर आया है. अगर आप 12वीं पास हैं तो पटना हाइकोर्ट में स्टेनोग्राफर की नौकरी पा सकते हैं. बिहार में सरकारी नौकरी का यह अच्छा मौका है. सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए यह बेहतर विकल्प है.

12वीं पास योग्यताधारी के लिए पटना हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर (ग्रुप-सी) के पदों पर भर्तियां निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च 2022 से शुरू की जा चुकी है. इस भर्ती के माध्यम से स्टेनोग्राफर के कुल 129 रिक्त पदों को भरा जाना है. जो पात्र उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का विवरण देख सकते हैं.

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 8 मार्च 2022

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 29 मार्च 2022

  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2022

  • ऑनलाइन परीक्षा की तिथि: घोषित की जानी है

नौकरी के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा पास होना चाहिए. इंग्लिश शॉर्टहैंड और इंग्लिश टाइपिंग में सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा, कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स में कम से कम 6 माह का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है.

शैक्षिक योग्यता की डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. वहीं, 1 जनवरी, 2022 के अनुसार अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है. हालांकि रिजर्व कटेगरी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

चयन की प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है. चयन प्रक्रिया की डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

आवेदन देने की प्रक्रिया

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट, patnahighcourt.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद होमपेज पर दिये गये संबंधित रिक्ति के लिए आवेदन लिंक पर क्लीक करें. अब आप पंजीयन और आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. हालांकि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को आवेदन से संबंधित दिशानिर्देश चेक कर लेना चाहिए. वेबसाइट पर विस्तार से निर्देश उपलब्ध कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version