Chhapra News : अवतारनगर के सुवर्णा टोला झौवा में पुराने विवाद को लेकर लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या, नौ नामजद

Chhapra News : अवतारनगर थाना क्षेत्र के सुवर्णा टोला झौवा गांव में शुक्रवार को पुराने विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. मृतक उक्त गांव के स्व.परशुराम राय का 40 वर्षीय पुत्र कृष्ण राय बताया जाता है.

By ALOK KUMAR | March 16, 2025 9:23 PM

दिघवारा. अवतारनगर थाना क्षेत्र के सुवर्णा टोला झौवा गांव में शुक्रवार को पुराने विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. मृतक उक्त गांव के स्व.परशुराम राय का 40 वर्षीय पुत्र कृष्ण राय बताया जाता है. मृतक की पत्नी तेतरी देवी के बयान पर नौ लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें सुवर्णा टोला झौवा के सात, सैदपुर के एक और महुआनी का एक युवक शामिल है. दर्ज बयान में मृतक की पत्नी ने बताया है कि नामजद लोग पूर्व में भी उसके घर पहुंचकर धमकी दिया था और शुक्रवार की शाम सभी नामजद उनके पति को उठा ले गये, जिसके बाद लाठी डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. उधर घायल कृष्णा राय को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मुफस्सिल इंस्पेक्टर अशोक कुमार, अवतारनगर थानाध्यक्ष शशिरंजन, डोरीगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, दिघवारा थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने सीएचसी पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद अवतारनगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. अवतारनगर थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है