Saran News : कर्मियों की हड़ताल के कारण कामकाज हो रहा प्रभावित
बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर चल रही हड़ताल का असर अब सारण जिले में गहराता जा रहा है.
छपरा. बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर चल रही हड़ताल का असर अब सारण जिले में गहराता जा रहा है. कलेक्ट्रेट के सभी 45 कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है, जबकि प्रखंड और अंचल कार्यालयों में कर्मी लुका-छिपी कर काम कर रहे हैं. इन पर हड़ताली कर्मचारियों की कड़ी नजर बनी हुई है, जिससे स्थिति कभी भी उग्र रूप ले सकती है.
कलेक्ट्रेट परिसर में केवल चुनाव कार्यालय में गतिविधियां देखी गईं, क्योंकि वहां चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए काम जारी रखा गया है. अन्य कार्यालयों में फाइलें धूल फांक रही हैं. हड़ताल से अधिकारियों की भी परेशानी बढ़ गई है. टीआरपी पर असर न पड़े, इसके लिए अधिकारी कुछ कर्मचारियों से ऑफिस आवर के बाद कार्य करवाने की कोशिश कर रहे हैं.हड़तालियों का ऐलान-मांगे पूरी नहीं, तो आंदोलन खत्म नहीं
नगर पालिका चौक पर धरना दे रहे कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती, आंदोलन वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता.सजिला अध्यक्ष गोविंद श्रीवास्तव ने कहा कि निम्न वर्गीय लिपिकों को 28,000 ग्रेड पे, गृह जिला में पोस्टिंग, पदनाम परिवर्तन, राजपत्रित अधिकारी के पद पर प्रोन्नति, कैशलेस चिकित्सा सुविधा और एमएसीपी में प्रोन्नति जैसी 10 सूत्री मांगें पूरी होनी चाहिए. जिला सचिव सैयद मोहम्मद नजमी ने कहा कि सरकार जानबूझकर चुप्पी साधे बैठी है, जबकि हम नौ अगस्त से हड़ताल पर हैं. धरना स्थल पर लिपिक रणविजय कुमार सिंह, निखिल कुमार, रत्नेश कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, जनार्दन मांझी, नागेंद्र कुमार, अवशेष सिंह सहित दर्जनों कर्मियों ने सरकार के प्रति नाराजगी जतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
