Chhapra News : महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने उठायी विकास की मांग

प्रखंड अंतर्गत मारर पंचायत के मारर बाजार में ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार आदित्य ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | April 24, 2025 10:39 PM

परसा. प्रखंड अंतर्गत मारर पंचायत के मारर बाजार में ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार आदित्य ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और विकास में भागीदारी के लिए मंच प्रदान करने की दिशा में एक सशक्त पहल साबित हुआ. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनकी समस्याओं एवं सुझावों को एकत्र कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दस्तावेजीकृत कर जिला प्रशासन और राज्य सरकार तक पहुंचाना था, ताकि उनके आधार पर नीतिगत निर्णय लिए जा सकें. इस संवाद कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें कुल 1655 महिलाओं ने भाग लेकर अपने विचार एवं आकांक्षाएं खुले मंच पर साझा कीं. मारर पंचायत के विभिन्न ग्राम संगठनों जैसे कमल, राधिका, रोहित, उपहार, कारिखबाबा और दुर्गा में भी इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व में हो चुका है.

महिलाओं की प्रमुख मांगें व सुझाव

रेखा देवी ने बताया की हर चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो सके. अंजू देवी ने कही की सभी सड़कों एवं गलियों में सोलर लाइट लगवाने की आवश्यकता जताई. उमा देवी मारर बाजार परिसर में सरकारी चापाकल की व्यवस्था की मांग की. सोनी देवी पंचायत स्तर पर सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना की आवश्यकता बताई. ममता देवी स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण की मांग दोहराई. नूरजहां खातून प्राथमिक विद्यालय, मारर में बाउंड्री व छत के निर्माण की मांग की. इसके अतिरिक्त उपस्थित महिलाओं ने वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन की राशि में वृद्धि करने की मांग की ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को इसका समुचित लाभ मिल सके. प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में महिला संवाद जागरूकता रथ का उपयोग किया गया, जिसमें एलईडी स्क्रीन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सहायता से महिलाओं को योजनाओं से संबंधित वीडियो फिल्मों के माध्यम से जागरूक किया गया. इन फिल्मों में महिला आरक्षण, नशा मुक्ति अभियान, जीविका, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, छात्रवृत्ति, साइकिल योजना, नारी शक्ति योजना जैसी 31 सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार साह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजित राणा ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में एसजेवाई जिला नोडल सौरभ नाथ योगी, सामुदायिक समन्वयक रामाशंकर पासवान, एमबीके प्रीति कुमारी, बुक कीपर गूंजा कुमारी, सीएफ दिलीप सोनी, सीएम शर्मिला गुप्ता, कांति देवी, सुमित्रा देवी समेत कई दीदियां भी मौजूद रहीं. यह संवाद कार्यक्रम न केवल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम रहा, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं को नीति निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने की एक सशक्त कड़ी भी साबित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है