Saran News : पंखा चालू करने के दौरान महिला को लगा करेंट, गयी जान

Saran News : नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड 12 अंतर्गत सैदपुर में मंगलवार को नागपंचमी के दिन बिजली करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | July 29, 2025 10:36 PM

परसा. नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड 12 अंतर्गत सैदपुर में मंगलवार को नागपंचमी के दिन बिजली करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान रामनाथ साह की 45 वर्षीय पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. पति रामनाथ साह, पुत्रियां सबिता देवी और सुनीता देवी के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भूलन सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, उषा देवी ने नागपंचमी की पूजा-अर्चना करने के बाद घर के अंदर जाकर पंखा चालू करने के लिए प्लग में स्विच लगाया. उसी दौरान वह पंखे के स्टैंड को घुमाने लगीं, तभी करेंट की चपेट में आ गईं और चीखते हुए वहीं गिर पड़ीं. आसपास के लोगों के पहुंचने तक उनकी मौत हो चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है