Chapra News : आग लगने से गेहूं व सरसों की फसल जलकर राख

Chapra News :

By ALOK KUMAR | April 25, 2025 9:26 PM

रसूलपुर (एकमा). मांझी थाना क्षेत्र के भजौना, नाचाप और महुंई गांव के खेतों में शुक्रवार दोपहर आग लग गयी, जो तेजी से फैलते हुए रसूलपुर के लाकठ छपरा और तिवारी छपरा गांव तक पहुंच गयी. आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि स्थानीय लोगों ने तत्काल एक्शन लेते हुए बोहटा नदी के किनारे स्थित भारत गैस गोदाम को खाली कराया. अगर समय रहते अग्निशमन वाहन नहीं पहुंचते, तो एक बड़ी घटना घट सकती थी. इस हादसे में महुंई गांव के त्रिभुवन सिंह, मनीर मियां, संदीप साह और अन्य किसानों की लाखों रुपये की गेहूं और सरसों की फसल जलकर राख हो गयी. प्रभावित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

ताकि उन्हें हुए भारी नुकसान की भरपाई की जा सके. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस घटना ने क्षेत्रीय प्रशासन और किसानों दोनों के लिए चिंता का विषय बना दिया है. किसानों का कहना है कि आग की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि आगे से ऐसी घटनाओं को टाला जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है