Saran News : गली-मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति जस की तस, आवागमन में परेशानी

Saran News : शहर के मेवा लाल चौक से मौना चौक के बीच के दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव और जर्जर सड़कों की समस्या ने आम लोगों की जिंदगी मुश्किल में डाल दी है.

By ALOK KUMAR | April 16, 2025 10:40 PM

छपरा. शहर के मेवा लाल चौक से मौना चौक के बीच के दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव और जर्जर सड़कों की समस्या ने आम लोगों की जिंदगी मुश्किल में डाल दी है. हाल ही में हुई बारिश के बाद इन इलाकों की गलियों में पानी भर गया है, जिससे आवागमन बेहद जोखिम भरा हो गया है. कई जगह नालियों के स्लैब टूटे हुये हैं, जिनसे गड्ढों में गिरने का खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाओं से बचाव के लिए टूटी सड़कों और खुले गड्ढों के आसपास लकड़ी और बांस से चेतावनी चिह्न लगा दिये हैं, लेकिन वैकल्पिक रास्ता न होने के कारण लोग मजबूरी में इन्हीं खतरनाक रास्तों से आ-जा रहे हैं. दिन में तो जैसे-तैसे आवाजाही हो जाती है, लेकिन रात के समय स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से अंधेरे में राह चलना जान जोखिम में डालने जैसा है.

डबल डेकर निर्माण ने और बढ़ायी मुसीबत

इन दिनों शहर में डबल डेकर निर्माण का कार्य चल रहा है, जिससे मेवा लाल चौक से लेकर नगर पालिका चौक तक का मुख्य मार्ग बंद है. इससे आम जनता को गली-मुहल्लों से होकर जाना पड़ रहा है, लेकिन यही रास्ते जलजमाव और टूटी सड़कों से बेहाल हैं. मौना पंचायत भवन रोड, मौना पंजाबी गली रोड, मोहन नगर समेत कई इलाकों की स्थिति अत्यंत खराब है. कई स्थानों पर महीनों से पानी जमा है और जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.

लोगों ने दिये कई आवेदन, नहीं हुई कार्रवाई

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने बीते 15 दिनों में कई बार नगर निगम को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. मुख्य मार्ग के बंद होने के कारण वैसे ही आवागमन बाधित है और अब गली-मुहल्लों की बदहाल हालत ने आम जनजीवन को संकट में डाल दिया है. इस पूरे मामले पर जब डिप्टी मेयर रागिनी देवी से बात की गई तो उन्होंने कहा की अगले एक सप्ताह के अंदर सभी जगह नालों की उड़ाही कराकर जर्जर सड़कों की मरम्मत करायी जायेगी. जनता की परेशानी को हम गंभीरता से ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है