Saran News : लूटकांड में वांछित आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Saran News : अमनौर पुलिस ने लूटकांड के एक वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By ALOK KUMAR | May 13, 2025 9:41 PM

अमनौर. अमनौर पुलिस ने लूटकांड के एक वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पकड़ा गया अभियुक्त गरौल गांव निवासी रोहित कुमार है, जो कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी पूर्व में मामले दर्ज हैं. उल्लेखनीय है कि इस लूटकांड में अब तक पांच आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. पुलिस एक अन्य फरार आरोपित की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

इ-रिक्सा पलटने से डाककर्मी घायल

छपरा. मांझी मुख्य मार्ग पर कौरु-धौरू गांव के समीप इ-रिक्सा पलटने से डाककर्मीघायल हो गया. घायल डाककर्मी रास बिहारी प्रसाद बताया जाते है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डाककर्मी सुबह छपरा से डाक लेकर इ-रिक्सा से मांझी आ रहा था. इसी दौरान कौरु-धौरू के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया. स्थानीय ग्रामीणों ने घायलवस्था में मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने इलाज के लिए लाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है